माननीय विधायक लुण्ड्रा एवम CGMSC बोर्ड के अध्यक्ष सम्मानियां डॉक्टर प्रीतम राम जी एक दिवसीय क्षेत्र दौरे पर रहे

Honorable MLA Lundra and President of CGMSC Board Honorable Dr. Pritam Ram ji remained on one day field tour

माननीय विधायक लुण्ड्रा एवम CGMSC बोर्ड के अध्यक्ष सम्मानियां डॉक्टर प्रीतम राम जी एक दिवसीय क्षेत्र दौरे पर रहे
माननीय विधायक लुण्ड्रा एवम CGMSC बोर्ड के अध्यक्ष सम्मानियां डॉक्टर प्रीतम राम जी एक दिवसीय क्षेत्र दौरे पर रहे

सरगुजा -- लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत बरगीडीह पारवतीपुर में लुण्ड्रा विधायक ने शिरकत की एवम समाज प्रमुख लोगों से मुलाकात कर कुछ विसेस मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया और कुछ मांग को लेकर विधयक महोदय को अवगत कराया गया 

प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस माननीय हलीम फिरदौसी ने लोगो के मागों को विधायक लुण्ड्रा के बीच रखा और किए गए विकास बरगीडीह पहुंच लुण्ड्रा विधायक Dr प्रीतम राम ने किया जनसंपर्क एंवम समाज प्रमुखों से की मुलाकात से अवगत कराया ।

साथ ही बरगीड़ीह शनिवार साप्ताहिक बाजार भ्रमण किया। बर्गीडीह के न्यू महाराष्ट्र डीजल गैरेज के संचालक फहीम फिरदौसी जी के दिहांत का सामाचार प्राप्त होने के बाद Dr प्रीतम राम विधायक लुण्ड्रा उनके परीवार जनो से भेट मुलाकात कर परिवार जनों को सवेदना वयक्त की।

साथ ही गजरमुरा ग्राम पंचायत में लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के सुने और समस्याओं का हल किए विधायक महोदय को अपने बीच पाकर खुश हुऐ लोग

कार्यक्रम में -- शामिल विधायक लुण्ड्रा Dr प्रीतम राम, प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस माननीय हलीम फिरदौसी, युनुस खान, अनवर फिरदौसी एनएसयूआई जिला मीडिया प्रभारी अरबाज खान जी संपादक शैफ फिरदौसी विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई लुण्ड्रा आसिफ सिद्दीकी (छोटू) , मोबिन फ़िरदौसी ,नासिर फिरदौसी, राहुल सिन्हा, सुदामा गुप्ता, सलीम फिरदोसी, सुरेश गुप्ता ,सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे..