बच्चों को शुद्ध पेयजल दिलाने विधायक जैन ने स्कूलों में लगवाए वाटर प्यूरीफायर...




बच्चों को शुद्ध पेयजल दिलाने विधायक जैन ने स्कूलों में लगवाए वाटर प्यूरीफायर
विधायक निधि से करवाई व्यवस्था
पहले चरण में चुने गए हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल
जगदलपुर : स्कूली बच्चों के सेहत की चिंता करते संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने शहर के 13 स्कूलों में वाटर प्यूरीफायर लगवाए हैं ताकि छात्र- छात्राओं को शुद्ध पेयजल मिल सके। पहले चरण में शहर के हाई स्कूल तथा हायर सेकंडरी स्कूलों का चयन किया गया है। बाद में सरकारी माध्यमिक व प्राथमिक स्कूलों में वाटर प्यूरीफायर लगवाने की योजना है।
शनिवार को जगतू माहरा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थापित प्यूरीफायर को लोकार्पित करते विधायक जैन ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर स्व प्रेरणा से उन्होने यह पहल की है। पहले चरण में 13 स्कूलों को चयनित कर विधायक निधि से व्यवस्था की गई है, इसे आगामी समय में विस्तार दिया जाएगा।
जैन ने कहा कि स्कूली बच्चों को मिल रहे साफ व शुद्ध पेयजल से उन्हें सुकून मिल रहा है। लोकार्पण अवसर पर मौजूद शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा स्कूली बच्चों ने विधायक जैन की नेकनियती की जमकर तारीफ करते कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी एवं तसल्ली है कि उन्हें जनता की सुध लेने वाला जनप्रतिनिधि मिला है।
इन स्कूलों में लगवाए गए वाटर प्यूरीफायर
1. स्वामी आत्मानंद स्कूल
2. इंदिरा गांधी पुत्री विद्यालय
3. केवरामुंडा हाई स्कूल
4. जगतू माहरा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
5. पनारापारा हाई स्कूल
6. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
7. एमएलबी क्रमांक दो
8. धरमपुरा हायर सेकंडरी स्कूल
9. रेल्वे हाईस्कूल
10. हाटकचोरा हायर सेकंडरी स्कूल
11. भगत सिंह हायर सेकंडरी स्कूल
12. भैरमगंज हाईस्कूल
13. सदर स्कूल