CG बेमेतरा जिले से बड़ी खबर:सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेशबुक पर कांग्रेस के रीति-नीति के विपरीत अभद्रता पूर्ण पोस्ट करने के संबंध में.... नवागढ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश शर्मा को .....बेमेतरा कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया ..07दिवस के.अंदर मांगा गया जवाब




बेमेतरा:बेमेतरा जिले से.एक मामला सामने आया है जहां एक पार्टी के नेता ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करने पर कारण बताओ नोटिस हुआ जारी
बता दे की नवागढ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एव कांग्रेस कमेटी के सक्रिय सदस्य रितेश शर्मा को बेमेतरा कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष बंशी पटेल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैश्री शर्मा कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य है एवं पार्टी में एक जिम्मेदार पद पर है शर्मा द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के विचारधारा , रीति - नीति के विपरीत जाकर सोशल मिडिया प्लेटफार्म फेशबुक पर
*कहानी खतम है , खुद स्वीकार करे बहुत हो गया क्षेत्रवाद और परिवारवाद अब बर्दाशत नहीं करेगा बेमेतरा जिले के युवा*"
पोस्ट किया गया है , जिससे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की छवि को अघात पहुंचा है , आपको सात दिवस के भीतर इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का समय दिया जाता है , अन्यथा आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी