CG:6 महीने से एक्स-रे मशीन खराब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ बना रेफर सेंटर....अधिकारियों की उदासीनता की वजह से मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है

CG:6 महीने से एक्स-रे मशीन खराब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ बना रेफर सेंटर....अधिकारियों की उदासीनता की वजह से मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है
CG:6 महीने से एक्स-रे मशीन खराब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ बना रेफर सेंटर....अधिकारियों की उदासीनता की वजह से मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(नवागढ़ ):सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में लगभग 6 महीनों से एक्स-रे मशीन खराब है अधिकारियों की उदासीनता की वजह से मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है आए दिन यहां एक्सीडेंटल केस हड्डी फ्रैक्चर हाथ पैरों में मोच आने के प्रकरण आते रहते हैं, जिन मरीजो का एक्सरे जांच जरूरी होता है, मगर यहां के प्रशासनिक अमला को कोई फर्क नहीं पड़ता है की मरीज को भरपूर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले, उचित जांच ना हो पाने की वजह से एक्स-रे संबंधित मरीजों को जिला अस्पताल रेफर करने के अलावा डॉक्टरों के पास और कोई रास्ता नहीं बचता । मशीन खराबी की जानकारी लेने आपको किसी के पास जाना नहीं पड़ेगा एक्सरे लैब के सामने स्पष्ट रूप से लिख दिया गया है की एक्सरे मशीन में तकनीकी खराबी होने के कारण एक्स-रे संबंधित कार्य बंद है ।

भाजपा नेता डॉ. जगजीवन खरे का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का  लाभ नहीं मिल पा रहा है, 6 महीने से एक्सरे मशीन का नही बन पाना इस ओर इशारा करता है की प्राइवेट अस्पतालों से कमीशन लेकर रेफर कर दिया जाता है। 

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग ने कहा की हमारे विधायक खुद स्वास्थ्य विभाग के संसदीय सचिव हो कर अपने ही क्षेत्र के अस्पताल में भरपूर सुविधा नहीं दे पा रहे हैं ।

हमने इस विषय पर बीएमओ डॉ रजा से जब बात की तो उन्होंने कहा कि मैंने पदभार ग्रहण करते ही एक्स-रे मशीन के खराबी के संबंध में सीएमएचओ बेमेतरा को इसकी जानकारी दी थी, नया एक्सरे मशीन लगाने हेतु सीएमएचओ कार्यालय से पत्र जारी हो चुका है जल्द ही मशीन हमें प्राप्त हो जाएगी व टेक्नीशियन स्टाफ की कमी है वह भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा