CG BEMETARA:साजा क्षेत्र के बुधवारा सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप ..साजा जनपद पंचायत CEO ने जांच समिति गठित किये ..2 दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने दिये निर्देश




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):साजा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुधवारा के कांग्रेस सरपंच पर पंचायत के आश्रित ग्राम बासीन में सीसी सड़क और नाली निर्माण की राशि मे भ्रष्टाचार का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है, जिस पर विगत दिनों लगभग सभी समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रमुखता से खबरें प्रसारित की गई थी। आज इसी कड़ी में जनपद पंचायत के सीईओ सुश्री क्रांति ध्रुव ने तीन सदस्यीय जांच समिति की गठन करके जांच रिपोर्ट 2 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है।
जांच समिति में ये अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं जिन्हें उक्त जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा- आरईएस के उप विभागीय अधिकारी दानेश्वर देवांगन व भरतदास वैष्णव करारोपण अधिकारी के साथ दिलीप निर्मल उपअभियंता जनपद साजा को जांच का जिम्मा सौंपा गया हैं।
*सरपंच ने कहा राशि का आहरण उनके द्वारा किया जा चुका है*
3.58 लाख रुपये के सीसी रोड व नाली निर्माण पर आरोप झेल रहे बुधवारा सरपंच के लिए मुसीबत बढ़ गयी है एक समाचार पत्र में दिए अपने कथन के अनुसार सरपंच ने स्वीकार किया है कि निर्माण कार्य की स्वीकृति राशि का आहरण उनके द्वारा किया जा चुका है,और कुछ राशि को गौठान निर्माण में लगा दिया गया हैं, जबकि कार्य स्थल पर कार्य अधूरा पड़ा हुआ है अब बड़ा सवाल ये है कि जब कार्य पूर्णतया नही हुआ तो राशि कैसे आहरित हो सकती हैं और बिना अनुमति के एक मद की राशि दूसरे मद में कैसे उपयोग में लाया जा सकता हैं, इसी अनसूलझे सवालों के जवाब के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद सीईओ ने तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है जिनको 3 दिवस के भीतर जांच प्रक्रिया पूर्ण कर रिपोर्ट जनपद पंचायत सीईओ कार्यालय को सौंपना होगा।.