आदर्श ग्राम चिपुरपाल के कृषकों ने सब्जियों से कमाई आमदनी सब्जियों की बम्पर पैदावार से बढ़ा किसानों का उत्साह




*सुकमा,02 जुलाई 2021/* छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने हेतु किसानों को सब्जियों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने हेतु संचालित की जा रही बाड़ी योजना के कारण भी किसानों का उत्साह काफी बढ़ा है। उद्यानिकी विभाग के उप संचालक ने बताया कि जिले के आदर्श ग्राम चिपुरपाल के कृषकों ने अपने 3 एकड़ खेत में विभागीय योजनाओं का लाभ लेते हुए सब्जियों का उत्पादन कर रहें है। कृषक बुधराम, सोमा और बुधरु ने मिलकर अपने 5 एकड़ खेत को तार फेनसिंग कर सुरक्षित किया
ताकि खेत में लगी साग सब्जियों को पशुओं से कोई नुकसान ना हो। खेत को चारों ओर से तार फेन्सिंग करने के लिए कृषकों ने बैंक से लगभग एक लाख का लोन लिया इसके साथ ही कम्यूनिटी फेन्सिंग योजना अन्तर्गत कृषकों को एक लाख आठ हजार रुपए की अनुदान राशि विभाग द्वारा प्रदाय की गई जिसकी सहायता से कृषकों ने अपने खेत को चारों ओर से सुरक्षित किया। किसानों को ंनदी कछार योजना के तहत प्रति एकड़ 4700 रुपए का अनुदान प्रदाय किया गया जिसमें 2700 रुपए के विभिन्न प्रकार की सब्जी बीज और 2000 रुपए खाद सम्मिलित है। खेत में उपलब्ध सौर उर्जा का उपयोग करते हुए कृषकों ने पोन्दुम नाला से पानी लेकर खेत मेें लगी सब्जी फसलों को सींचित किया।
*कृषकों को हुई लगभग 30 हजार की आमदनी*
कृषक बुधराम, सोमा और बुधरु ने बताया कि उन्होंने खेत में लौकी, बरबट्टी, भिण्डी, खट्टा भाजी सहित अन्य सब्जियाँ लगाई और उनकी अच्छी देखरेख की। समय समय पर पानी, खाद डाला जिससे उन्हें बहुत अच्छी पैदावार मिली। इससे इन किसानों को घरेलू उपयोग के लिए घर में ही पौष्टिक और स्वादिष्ट सब्जियां मिल गई। और आस-पास के हाट-बाजार में बेचकर लगभग 30 हजार की आमदनी हासिल की। गांवों में ताजी सब्जियों के उत्पादन के कारण गांव के लोगों को भी लाॅकडाउन के दौरान काफी राहत मिली। सब्जियों की बम्पर पैदावार से कृषकों का उत्साह बढ़ा है और वे इस वर्ष भी धान के साथ साथ सब्जियों की फसल लेंगे। इन कृषकों की सफलता को देखकर उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी चिपुरपाल गांव के अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए दुगुने उत्साह के साथ कार्य कर रहे हैं।