CG:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केन्द्र बेमेतरा में हर्षोल्लास से मनाये अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ...कार्यक्रम में विधायक,पत्रकार, समाजसेवी, डा.नर्स सहित 70 लोगों का हुआ सम्मान




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेन्टर बेमेतरा पर अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का समारोह बड़ी ही धुम धाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति देकर अतिथियों का स्वागत किया
महिला दिवस के अवसर पर शशि दीदी ने नारी शक्ति को लेकर संबोधित करते हुए कहा कि नारी को अपनी आंतरिक शक्तियों को जागृत करने की आवश्यकता है वह शक्ति जागृत होगी राजयोग के ही द्वारा ब्रम्हाकुमारी दीदी ने नारी शक्ति का रहस्य बताते हुए कहा कि वर्तमान समय परमात्मा स्वयं धरा पर आकर हमसे काम, क्रोध , लोभ, मोह एवं अहंकार रूपी विकारों की मांग करते हैं| उन्होंने बताया कि नारी ने स्वयं के अंदर की बुराइयों को अर्पण कर इस जहान मे जागृति लाई है।
*नारी शक्ति सम्मान समारोह में विधायक आशीष छाबड़ा हुए शामिल*
प्रजापति ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बेमेतरा द्वारा आयोजित नारी बदलेगी,नया समाज गढ़ेगी थीम पर आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह में
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही है और प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन कर रही हैं,आज महिलाएं खेल, सामाजिक,राजनैतिक, प्रशासनिक और सांस्कृतिक हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई हैं,
नारी बदलेगी,नया समाज गढ़ेगी थीम पर आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह में इन लोगों का हुआ सम्मान विधायक आशीष छाबड़ा, श्रीमति प्रीति संदिपान भोस्कर समाज सेविका,ममता ओंकार गुप्ता समाज सेविका,डा.चेतना मिश्रा स्त्री रोग विशेषज्ञ, MBBS,DGO,DNB बेमेतरा,डा.योगिता राठी गोल्ड मेड लिस्ट शिशु रोग विशेषज्ञ महासमुंद, लक्ष्मी सिंह प्रिंसिपल नवोदय विद्यालय बेमेतरा,अवधेश पटेल संचालक समाधान महाविद्यालय, ताराचंद माहेश्वरी वरिष्ठ समाजसेवी, संजू जैन पत्रकार, रश्मि मिश्रा पार्षद, नीतू कोठारी पार्षद,जय साहु पार्षद, वर्षा चौबै महिला प्रधान आरक्षक, वत्सला फाऊंडेशन टीम,लीनेस क्लब टीम,शबिना खान,संदीप साहु पुलिस, सहित 70 लोगों का सम्मान हुआ और कार्यक्रम में करीब 200 से ज्यादा लोग उपस्थित थे