CG:बेमेतरा जिले के पंचायत सचिवों ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपे है... सचिवों को शासकीयकरण नहीं करने के कारण नरवा गरवा घुरवा व बाडी से संबंधित सभी प्रकार के कोई कार्य नहीं करेंगे

CG:बेमेतरा जिले के पंचायत सचिवों ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपे है... सचिवों को शासकीयकरण नहीं करने के कारण नरवा गरवा घुरवा व बाडी से संबंधित सभी प्रकार के कोई कार्य नहीं करेंगे

संजू जैन:7000885784

बेमेतरा:बेमेतरा जिले के सभी पंचायतों के सचिव.अपने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किये थे 

बता दे की दिनांक 09 मार्च 2022 बैठक स्थल बुढा तालाब रायपुर में छ 0 ग 0 प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के आम सभा में लिये गये निर्णय के अनुपालन में छ 0 ग 0 के ग्राम पंचायत में कार्यरत सभी पंचायत सचिव अपने लंबित मांग परिविक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण हेतु शासन द्वारा जब तक हमारी मांग के संबंध में सकारात्मक पहल नहीं करती है , तब तक जिला के सभी पंचायत सचिव दिनांक 14 मार्च 2022 से छ 0 ग 0 शासन के महत्वाकांक्षी योजना नरवा , गरवा , घुरवा व बाडी से संबंधित सभी प्रकार के कार्य को नहीं करेंगे जिसको लेकर बेमेतरा कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन