Viral Video: बैंड बाजा की धुन पर थिरकने लगा लड़का, लेकिन अगले ही पल जो हुआ देखकर नहीं रुकेगी हंसी- देखें ये वीडियो...

Viral Video: The boy started dancing to the tune of Band Baja, but seeing what happened the next moment, he would not stop laughing- watch this video... Viral Video: बैंड बाजा की धुन पर थिरकने लगा लड़का, लेकिन अगले ही पल जो हुआ देखकर नहीं रुकेगी हंसी- देखें ये वीडियो...

Viral Video: बैंड बाजा की धुन पर थिरकने लगा लड़का, लेकिन अगले ही पल जो हुआ देखकर नहीं रुकेगी हंसी- देखें ये वीडियो...
Viral Video: बैंड बाजा की धुन पर थिरकने लगा लड़का, लेकिन अगले ही पल जो हुआ देखकर नहीं रुकेगी हंसी- देखें ये वीडियो...

Viral Video : 

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर कभी ऐसा कुछ नजर के सामने आता है कि खूब हंसी आती है और उसे बार-बार देखने का मन करता है. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है जिसे देख लिया तो आज दिनभर हंसते रहेंगे. वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और ये लोगों को भी खासा पसंद आया है.

दिनभर हंसाएगा ये वीडियो

वीडियो एक लड़के से जुड़ा है जो बैंड बाजे की धुन पर खूब मजे से थिरक रहा है. पास में ही ड्रम बजा रहा एक शख्स भी नजर आ रहा है, जो पूरी शिद्दत से अपने काम में व्यस्त है. बैंड बाजे से किसी हिंदी फिल्म के गाने की धुन बजाई जा रही है. पास खड़ा लड़का इसी धुन पर नाच रहा है. मगर डांस करते हुए वो शख्स के बिल्कुल करीब जा पहुंचा. इससे शख्स को इतना गुस्सा आया कि ड्रम की छड़ी ही उसके सिर में दे मारी. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया सबसे ज्यादा मजेदार है.

यहां देखिए मजेदार वीडियो