Viral Video Today: सेल्फी लेने के लिए पेट्रोल पंप पर लाए अजगर, फिर नशे में धुत व्यक्ति के साथ अजगर ने जो किया उसे देख सभी के उड़ गये होश- देखे वीडियो...

Viral video today: A gasman was offered gas at a petrol pump for a selfie, then a dragon saw him with a drunk person, everyone flew away - watch the video... Viral Video Today: सेल्फी लेने के लिए पेट्रोल पंप पर लाए अजगर, फिर नशे में धुत व्यक्ति के साथ अजगर ने जो किया उसे देख सभी के उड़ गये होश- देखे वीडियो...

Viral Video Today: सेल्फी लेने के लिए पेट्रोल पंप पर लाए अजगर, फिर नशे में धुत व्यक्ति के साथ अजगर ने जो किया उसे देख सभी के उड़ गये होश- देखे वीडियो...
Viral Video Today: सेल्फी लेने के लिए पेट्रोल पंप पर लाए अजगर, फिर नशे में धुत व्यक्ति के साथ अजगर ने जो किया उसे देख सभी के उड़ गये होश- देखे वीडियो...

Viral Video Today :

 

नया भारत डेस्क : नशे में डूबे शख्स को कुछ समझ नहीं आता कि वो क्या कर रहा है. खतरनाक से खतरनाक चीज को भी वो हल्के में लेना शुरू कर देता है. साथ ही सड़क पर जो बवाल काटता है वो अलग है. नशे में खोया शख्स कभी राह चलते लोगों से पंगा लेता है तो कभी अजीब-अजीब हरकतें शुरू कर देता है. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो हर किसी को हैरान कर रहा है. वीडियो एक नशे में चूर एक शख्स से जुड़ा है, जिसने अपनी हरकत से पूरे सोशल मीडिया को हैरान कर दिया है. (Viral Video Today)

गले में लपेटा अजगर

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बंदा शराब के नशे में डूबा हुआ है. उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या कर रहा है. उसने एक खतरनाक अजगर को पकड़ा और गले में लपेट लिया. शख्स इसके बाद पेट्रोल पंप पर पहुंच गया और तमाशा करने लगा. उसकी हरकत देख मौके पर मौजूद लोग भी सहम गए. वो लगातार अजगर से खिलवाड़ करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि नशे में डूबा शख्स लोगों को फोटो खींचने की ऑर्डर दे रहा था. (Viral Video Today)

यहां देखिए वीडियो