Viral Video Today: स्कूल ड्रेस में बच्ची ने गाया ऐसा भजन, अंदाज ऐसा कि सोशल मीडिया पर लोग हुए दीवाने- देखें वीडियो...
Viral Video Today: The girl sang such a hymn in school dress, the style was such that people went crazy on social media - watch the video... Viral Video Today: स्कूल ड्रेस में बच्ची ने गाया ऐसा भजन, अंदाज ऐसा कि सोशल मीडिया पर लोग हुए दीवाने- देखें वीडियो...




Viral Video Today:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कई तरह वीडियो वायरल होते रहते है इनमे से कुछ ही वीडियो लोगों के दिलों को जीत पाते हैं. ये वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें जितनी बार भी देखो मन नहीं भरता है. अभी ठीक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक छोटी बच्ची का है जो क्यूट अंदाज में ‘हनुमान भजन’ गा रही होती है. एक तरह से बच्ची ने पूरा मौहाल ही भक्तिमय बनाकर रख दिया.
बच्ची ने क्यूट अंदाज में गाया भजन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची स्कूल ड्रेस में नजर आ रही है और वो भक्ति में लीन होकर भगवान हनुमान का भजन गा रही है. पहले बच्ची लाइनों को गाती है और फिर वहां मौजूद लोग उसके पीछे-पीछे लाइनों को दोहराते हैं. वीडियो में लड़की के क्यूट अंदाज पर सभी फिदा हो रहे हैं.
देखिए इस वीडियो को