Girl Dance Video: बड़ी बहन की शादी में छोटी बहन ने इस गाने में किया इतना गजब का डांस, लोग हुए एक्सप्रेशन के दीवाने- देखें वीडियो...
Girl Dance Video: Younger sister did such a wonderful dance in this song at elder sister's wedding, people became crazy about expression- watch video... Girl Dance Video: बड़ी बहन की शादी में छोटी बहन ने इस गाने में किया इतना गजब का डांस, लोग हुए एक्सप्रेशन के दीवाने- देखें वीडियो...




Girl Dance Video:
नया भारत डेस्क : शादियों में दुल्हा-दुल्हन के भाई-बहन और दोस्त ही असली रंग जमाने का काम करते हैं. कभी अपनी बातों से तो कभी डांस से मेहमानों का दिल जीत लेते हैं. अभी विवाह से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हन की बहन अकले ही महफिल लूट रही है. वीडियो में देख सकते हैं कि वो स्टेज र ‘रांझणा’ फिल्म के गाने पर शानदार डांस प्रस्तुति दे रही हैं. एक और जहां उसकी बहन इमोशनल हो गई तो दूसरी ओर पापा वीडियो शूट करने लगे.
दुल्हन की बहन का धमाका
शादी से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दुल्हन की बहन डांस के लिए स्टेज पर आती है. दुल्हन सहित उसके सारे नाते रिश्तेदार दर्शक दीर्घा में बैठे रहते हैं. तभी ‘रांझणा’ फिल्म का गाना बजता है और दुल्हन की बहन एक से बढ़कर एक शानदार डांसिंग स्टेप करने लगती है. डांस के साथ उसके एक्सप्रेशन ने भी सबके होश उड़ा दिए. दुल्हन के पापा इस दौरान डांस वीडियो को कैमरे में कैद करते दिखे.
यहां देखें वीडियो