Shocking Viral Video: शादी की रस्में निभा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक आ गया बंदर और फिर- देखें वीडियो...

Shocking Viral Video: The bride and groom were performing the wedding rituals, suddenly the monkey came and then - watch the video... Shocking Viral Video: शादी की रस्में निभा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक आ गया बंदर और फिर- देखें वीडियो...

Shocking Viral Video: शादी की रस्में निभा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक आ गया बंदर और फिर- देखें वीडियो...
Shocking Viral Video: शादी की रस्में निभा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक आ गया बंदर और फिर- देखें वीडियो...

Shocking Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : बंदर को उनकी शरारतों की वजह से जाना जाता है. शरारत के मामले में बंदर सभी जानवर से शायद अव्वल ही आएंगे. कभी वो किसी का सामना छिकर भाग जाते हैं तो कभी किसी को थप्पड़ भी लगा देते हैं. सोशल मीडिया पर अभी बंदर से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देख सकते हैं कि कैसे एक बंदर शादी में घुस आया है और तबाही मचा रहा है. (Shocking Viral Video)

बंदर ने शादी में काटा बवाल

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्मों में व्यस्त हैं. तभी अचानक वहां एक बंदर घुस आता है. वो भागते हुए दूल्हे के बाल खींच लेता है. इतना ही नहीं वो दुल्हन के भी बाल खींचकर भाग जाता है. अचानक बंदर को देख दुल्हन तो एक पल के लिए सकपका सी गई. (Shocking Viral Video)

यहां देखिए बंदर का वीडियो