Viral Photo: गर्भ में पल रहे बच्चे ने दिखाए 'बाइसेप्स'! प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने शेयर की PHOTO...
Viral photo: The child growing in the womb showed 'biceps'! Pregnant actress shared photo... Viral Photo: गर्भ में पल रहे बच्चे ने दिखाए 'बाइसेप्स'! प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने शेयर की PHOTO...




Unborn child showed 'biceps':
नया भारत डेस्क : दो बार ऑस्कर जीत चुकीं एक्ट्रेस हिलरी स्वांक (Hilary Swank) प्रेग्नेंट हैं. मशहूर एक्ट्रेस हिलेरी स्वांक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपनी तस्वीरें और वीडियोड नियमित अंतराल पर फैन्स के बीच शेयर करती हैं. एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग होने की वजह से उनके पोस्ट तेजी से वायरल हो जाते हैं. हिलेरी स्वांक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की तस्वीरें भी खूब शेयर कर रही हैं. (Unborn child showed 'biceps')
एक्ट्रेस ने अपलोड की तस्वीर
एक्ट्रेस हिलेरी स्वांक ने इस तस्वीर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है: “कैमरे के लिए बेबी बाइसेप्स दिखा रहा है.” उन्होंने हैशैटग में बेबी को ‘द रियल मिलियन डॉलर बेबी’ करार दिया. अब उनकी तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपने रिएक्शन देने शुरू कर चुके हैं. (Unborn child showed 'biceps')
यहां देखें वायरल फोटो