Spider Man Hangs : देसी स्पाइडर मैन जिस तरह से लटके झटके दिखा रहा, उसे देख हर कोई कर रहे हैं खूब एन्जॉय, देखे मजेदार विडियो...
Spider Man Hangs: Everyone is enjoying watching the way the desi Spider-Man is showing the hanging jerks, watch the funny video ... Spider Man Hangs : देसी स्पाइडर मैन जिस तरह से लटके झटके दिखा रहा, उसे देख हर कोई कर रहे हैं खूब एन्जॉय, देखे मजेदार विडियो...




Spider Man Hangs :
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक देसी स्पाइडर मैन के वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, वायरल क्लिप में स्पाइडर मैन की पोशाक में एक शख्स संथाली महिलाओं के साथ लोक संगीत पर गजब के ठुमके लगाते हुए नजर आ रहा है. ये वीडियो पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन का बताया जा रहा है. वीडियो में देसी स्पाइडर मैन जिस तरह से लटके झटके दिखा रहा है, वो आपको बड़ा ही जोरदार लगेगा. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्पाइडर मैन बना एक शख्स महिलाओं के साथ लोक गीत पर झूमते हुए नजर आता है. वीडियो में देसी स्पाइडर मैन को गजब के ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो देखकर शायद आपकी हंसी भी छूट पड़ेगी. भले ही आपको ये वीडियो फनी लगे, लेकिन कुछ लोग इसे देखकर भड़के भी हुए हैं. लोगों का कहना है कि किसी के भी कल्चर का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए.
यहां देखिए देसी स्पाइडर मैन का वीडियो