Wife Beat Husband Viral Video: ऑफिस से लौटे पति पर पत्नी ने कर दी लात घूसों की बारिश, वीडियो हुआ वायरल...
Wife Beat Husband Viral Video: Husband returned from office, wife kicked and bribed, video went viral...Wife Beat Husband Viral Video: ऑफिस से लौटे पति पर पत्नी ने कर दी लात घूसों की बारिश, वीडियो हुआ वायरल....




Husband Wife Ka Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक पति-पत्नी के बीच लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पति-पत्नी के बीच खूब नोंकझोंक भी देखने को मिलती है. लेकिन कुछ मामलों में ये नोंकझोंक भयंकर लड़ाई में तब्दील में हो जाती है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे दृश्य देखने को मिले हैं, जिसमें पति-पत्नी के बीच जमकर मारपीट हुई. लेकिन अभी जो वीडियो सामने आया है वो एक कदम आगे का है. इसमें देख सकते हैं कि पति ऑफिस से जैसे ही घर आता है पत्नी उसे चाय-पानी पूछने की बजाय लात-घूंसों से धोने लगती है. (Husband Wife Ka Video)
पति को जमकर पीटा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम चलता है कि पति-पत्नी के बीच पहले से किसी बात को लेकर विवाद है. पत्नी अब गुस्से से भरी हुई है और पति के आने का इंतजार कर रही होती है. पति जैसे ही ऑफिस से आता है पत्नी उसके पीछे पड़ जाती है. वो बिना कुछ बोले ही उस पर लात-घूंसों की बारिश कर देती है. यहां पति कुछ भी पलटवार नहीं करता है और जो हुआ चुपचाप देखते रहता है. (Husband Wife Ka Video)
देखिए इस वीडियो को :