Dance Ka Video: जैसे ही डांस करना किया शुरू तभी किसी ने गाना कर दिया चेंज, फिर स्टेज पर जो हुआ वो देख सोचते रह गये लोग- देखें वीडियो...

Dance Ka Video: As soon as the dance started, someone changed the song, then what happened on the stage, people were left thinking – watch the video… Dance Ka Video: जैसे ही डांस करना किया शुरू तभी किसी ने गाना कर दिया चेंज, फिर स्टेज पर जो हुआ वो देख सोचते रह गये लोग- देखें वीडियो...

Dance Ka Video: जैसे ही डांस करना किया शुरू तभी किसी ने गाना कर दिया चेंज, फिर स्टेज पर जो हुआ वो देख सोचते रह गये लोग- देखें वीडियो...
Dance Ka Video: जैसे ही डांस करना किया शुरू तभी किसी ने गाना कर दिया चेंज, फिर स्टेज पर जो हुआ वो देख सोचते रह गये लोग- देखें वीडियो...

Dance Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : दूल्हा-दुल्हन अपनी परफॉर्मेंस के लिए महीनों तक मेहनत करते हैं और जब मौका आता है तो हंगामा मचा देते हैं. इसमें दूल्हा-दुल्हन के नाते रिश्तेदार भी कम नहीं हैं. लगे हाथ वो भी शादी में डांस परफॉर्मेंस से धमाल मचा देते हैं. लेकिन सोचिए आपने महीनों तक किसी गाने पर डांस की प्रैक्टिस की हो और ऐन वक्त पर कोई गाना बदल दे तो माहौल कैसा होगा. ठीक इसी तरह का नजारा वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिल रहा है. (Dance Viral News)

डांस के बीच बदल गया गाना

वीडियो देख मालूम चलता है कि दूल्हा-दुल्हन के परिवार ने संगीत पर पारिवारिक डांस की प्रैक्टिस की है. इसमें से एक शख्स अमिताभ बच्चन के लुक में नजर आ रहा है. डांस शुरू होता है और सभी रिदम में आ जाते हैं. लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद गाना बदल जाता है और कुछ लड़के उस पर डांस शुरू कर देते हैं. (Dance Viral News)

यहां देखिए अनोखे डांस का वीडियो-