Rahul Gandhi Marriage News : 'आप शादी कब करोगे' 6 साल के बच्चे ने राहुल गाँधी से पूछा सवाल, मिला ऐसा जवाब...- देखें मजेदार विडियो...
Rahul Gandhi Marriage News: 'When will you get married'? 6 year old child asked Rahul Gandhi a question, got such an answer...- Watch funny video... Rahul Gandhi Marriage News : 'आप शादी कब करोगे' 6 साल के बच्चे ने राहुल गाँधी से पूछा सवाल, मिला ऐसा जवाब...- देखें मजेदार विडियो...




Rahul Gandhi Marriage News:
नया भारत डेस्क : बिहार के कटिहार जिले में रोड शो के दौरान राहुल गांधी से 6 साल के एक बच्चे ने उनकी शादी को लेकर सवाल किया. राहुल ने 6 साल के अर्श नवाज (Arsh Nawaz) को इसका मजेदार जवाब भी दिया. (Rahul Gandhi Marriage News)
‘अर्श ने बताया फ्यूचर का PM’
अर्श नवाज ने राहुल गांधी से पूछा कि आप शादी कब करेंगे? अर्श का यह सवाल सुनकर पहले तो राहुल गांधी हैरान हुए फिर बड़ी सहजता से इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ‘अभी मैं काम कर रहा हूं, जब काम खत्म हो जाएगा तब.’ इसके बाद बच्चे ने उन्हें फ्यूचर का प्रधानमंत्री बता दिया. 6 साल का अर्श यूट्यूबर है और उसके करीब 5 हजार फॉलोअर्स हैं. राहुल गांधी के साथ बातचीत का यह वीडियो अर्श ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर भी शेयर किया है. (Rahul Gandhi Marriage News)
राहुल से पहले भी पूछे गए हैं ये सवाल
राहुल गांधी 53 साल के हो चुके हैं और इससे पहले भी अपनी शादी से जुड़े सवालों का वह सहजता के साथ जवाब दे चुके हैं. बीते अक्टूबर महीने में राहुल गांधी ने जयपुर के महारानी कॉलेज की कुछ छात्राओं के साथ संवाद किया था. इस दौरान जब एक छात्रा ने राहुल गांधी से पूछा कि आप इतना गुड लुकिंग है, लेकिन आपने शादी नहीं की, ऐसा क्यों? उस समय उन्होंने कहा था, ‘ मैं अपने काम में और कांग्रेस पार्टी में एकदम उलझ गया हूं.’ (Rahul Gandhi Marriage News)
देखें मजेदार विडियो-