Parachute Stunt Viral: लैडिंग करते समय अचानक बुरी तरह से उलझ गया पैराशूट, फिर हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें विडियो...
Parachute Stunt Viral: While landing, the parachute suddenly got badly entangled, then something like this happened, you will get goosebumps after seeing the scene - watch video... Parachute Stunt Viral: लैडिंग करते समय अचानक बुरी तरह से उलझ गया पैराशूट, फिर हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें विडियो...




Parachute Stunt Viral:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे नज़ारे देखने को मिलते है जो पूरी तरह वास्तविक होते हैं. इनमें दिखने वाले नजारे होश उड़ा देते हैं. अभी फिर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो श्रीलंका का बताया जा रहा है. इसमें सशस्त्र बल के जवान पैराशूट शो का रिहर्सल करने में जुटे थे. लेकिन इसी दौरान दो पैराशूट बीच हवा में उलझ गए.फिर क्या था ऐसा नजारा फ्रेम में कैद हुआ जिसे देखते ही ज्यादातर लोग दहल उठे. वीडियो खूब वायरल हो रहा है. (Parachute Stunt Viral)
हवा में अटका पैराशूट
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि कई पैराशूट हवा में उड़ रहे हैं. वो स्वतंत्रता दिवस के लिए शो की तैयारियां कर रहे हैं. इसी बीच दो पैराशूट आपस में उलझ गए.वो उतनी बुरी तरह उलझे कि दोनों जवानों ने अपना कंट्रोल खो दिया. फिर क्या था लैंडिंग के समय दोनों ही मुसीबत में फंस गए और तेजी से जमीन पर आने लगे. कई बार ऐसा लगा कि पता नहीं दोनों कहीं सड़क पर ही ना गिर जाएं. मगर तेज हवा के कारण दोनों की दिशा बदल गई और सीधा रिहयाशी इलाकों में किसी छत पर दोनों बुरी तरह गिर गए. साफ पता चलता है कि दोनों को काफी चोटें आई होंगी. (Parachute Stunt Viral)
वीडियो यूट्यूब पर देखें-