Social Viral Video: वेट लिफ्टिंग के दौरान लडके ने जज के सामने की ऐसी हरकत जिससे जज के भी हो गये रोंगटे खड़े... देखें वीडियो...

Social Viral Video: During weight lifting, the boy did such an act in front of the judge, due to which the judge also got goosebumps... Watch video... Social Viral Video: वेट लिफ्टिंग के दौरान लडके ने जज के सामने की ऐसी हरकत जिससे जज के भी हो गये रोंगटे खड़े... देखें वीडियो...

Social Viral Video:  वेट लिफ्टिंग के दौरान लडके ने जज के सामने की ऐसी हरकत जिससे जज के भी हो गये रोंगटे खड़े... देखें वीडियो...
Social Viral Video: वेट लिफ्टिंग के दौरान लडके ने जज के सामने की ऐसी हरकत जिससे जज के भी हो गये रोंगटे खड़े... देखें वीडियो...

social media viral Shocking Clip  :

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो एक वेट लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन है. जिसमें वेट लिफ्टिंग के लिए प्लेयर तैयार खड़ा है. इसके बाद जो कुछ भी होता है, उसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो को जिसने भी देखा, वो सहम गया है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि वेट लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन चल रहा है. वहीं, एक प्लेटर वेट लिफ्टिंग के लिए तैयार खड़ा है. ये प्लेयर बड़े ही जोश में लगता है, क्योंकि वह एक ही झटके में वेट को कंधे के ऊपर उठा लेता है.

किन कहते हैं न कि जोश से नहीं, बल्कि होश से काम लेना चाहिए. यहां भी जल्दबाजी या कहें कि वेट लिफ्टर कुछ ज्यादा ही जोश में था. वेट उठाने के बाद वह लड़खड़ाता है. इसके बाद सीधे चलते हुए जजों के पैनल के पास पहुंच जाता है.

शुक्र है कि पास में मौजूद बाकी लोग ऐन वक्त पर स्तिथि को बदतर होने से रोक लेते हैं और दिल दहला देने वाला हादसा होने से टल जाता है. तो आइए सबसे पहले देखते हैं ये वीडियो.

यहां देखिए वीडियो: