अजब प्रेम की गजब कहानी: 5 बच्चों की मां को दामाद से मोहब्बत... 40 साल की सास दामाद के साथ भागी... तीन महीने पहले ही हुई थी बेटी की शादी... फिर जो हुआ.....
mother-in-law and son-in-law love story, Sas Ran Away With Her son-in-law after 3 Month of Wedding डेस्क। एक सास अपने दामाद के साथ ही फरार हो गई. महिला ने अपनी बेटी की तीन महीने पहले ही शादी कराई थी और फरार होने वाली सास के पांच बच्चे भी है. सभी रिश्तेदारों और अन्य संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है. मामला पंजाब के कपूरथला जिले के पुराना शाला थाने इलाके का है. मामले में महिला के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 40 वर्षीय महिला के पांच बच्चे भी हैं.




mother-in-law and son-in-law love story, Sas Ran Away With Her son-in-law after 3 Month of Wedding
डेस्क। एक सास अपने दामाद के साथ ही फरार हो गई. महिला ने अपनी बेटी की तीन महीने पहले ही शादी कराई थी और फरार होने वाली सास के पांच बच्चे भी है. सभी रिश्तेदारों और अन्य संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है. मामला पंजाब के कपूरथला जिले के पुराना शाला थाने इलाके का है. मामले में महिला के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 40 वर्षीय महिला के पांच बच्चे भी हैं.
एक युवती का तीन महीने पहले गुरदासपुर के एक गांव के युवक से हुआ था. बताया गया कि दामाद शादी के बाद से किसी न किसी काम से लगातार अपने ससुराल आता था. इस दोरान दामाद और सास के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया. सास और दामाद के प्रेम प्रसंग के बारे में परिजनों को तब पता चला, जब दामाद पांच दिन पहले युवक अपने ससुराल आया और पासपोर्ट बनवाने के बहाने अपनी सास के साथ कहीं फरार हो गया.