Shocking Video : प्रैंक के चक्कर में चली गई होती लड़के की जान, देखें अजीबो गरीब चौंकाने वाला ये वीडियो...
Shocking Video: The boy's life would have been lost due to prank, see this strange and shocking video... Shocking Video : प्रैंक के चक्कर में चली गई होती लड़के की जान, देखें अजीबो गरीब चौंकाने वाला ये वीडियो...




Shocking Prank Video :
प्रैंक (Prank) शब्द सुनते ही हर किसी के जेहन में लोगों की अजीबोगरीब व ऊटपटांग हरकतों का खयाल आता होता. दरअसल, लोग अक्सर दूसरों का मजाक उड़ाने या फिर उन्हें चौंकाने (Shocking) के लिए प्रैंक का सहारा लेते हैं. वैसे तो इसके जरिए लोगों को हंसाने का काम किया जाता है. लेकिन कई बार लोग प्रैंक के नाम पर कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिससे सामने वाले की जान पर बन आती है. अब जरा वायरल हो रहे इस प्रैंक वीडियो (Prank Video) को ही देख लीजिए. एक लड़का घर में अकेले आधी रात को किचन में कुछ खा रहा होता है, तभी उसके साथी कुछ ऐसा करते हैं जिससे लड़के की हालत बिगड़ जाती है. वीडियो में लड़के को काफी घबराया हुआ देखा जा सकता है.
पहले तो घरवालों को लगता है कि उन्होंने लड़के को अच्छा बेवकूफ बनाया. लेकिन जब उन्हें अहसास होता है कि लड़के की हालत तो काफी बिगड़ गई है, तो एकदम से सीरियस हो जाते हैं. हालांकि, इस दौरान भी कुछ लोगों की हंसी रुक नहीं रही होती है.
यहां देखिए वो प्रैंक वीडियो