UPI users alert: अलर्ट सिस्टम! यूपीआई लेनदेन से जुड़े ये 5 नए नियम, नए साल में होंगे ये बड़े बदलाव, आपको जानना जरूर....
UPI users alert: Alert system! These 5 new rules related to UPI transactions, these big changes will happen in the new year, you must know.... UPI users alert: अलर्ट सिस्टम! यूपीआई लेनदेन से जुड़े ये 5 नए नियम, नए साल में होंगे ये बड़े बदलाव, आपको जानना जरूर....




UPI users alert :
नया भारत डेस्क : अभी हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा यूपीआई ट्रांजैक्शन की लिमिट को 1 लाख से बढ़कर 5 लाख रुपए तक कर दिया गया है। देश में यूपीआई के जरिय लेनदेन करने वालों की संख्या करोड़ों में पहुंच गई है। इसकी वजह है कि यूपीआई से भुगतान कराना काफी आसान है। यूपीआई की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हाल के दिन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। ऐसे में अगर आप यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो नए नियम को जरूर जानना चाहिए। आइए, जानते हैं वे 5 नए बदलाव जो यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) में किए गए हैं। (UPI users alert)
1) इन जगहों पर भुगतान की सीमा बढ़ाई गई
यूपीआई से अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों के लिए भुगतान की सीमा बढ़ाई गई है। आपको बता दें कि अस्पतालों और शिक्षा-संबंधित भुगतानों के लिए लेनदेन सीमा बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी गई है। (UPI users alert)
2) सेकेंडरी मार्केट के लिए यूपीआई
इसके साथ ही, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने 'सेकेंडरी मार्केट के लिए यूपीआई' पेश किया है, जो वर्तमान में अपने बीटा चरण में है, जिससे सीमित ग्राहकों को व्यापार की पुष्टि के बाद फंड को ब्लॉक करने और क्लियरिंग कॉरपोरेशन के माध्यम से टी1 आधार पर भुगतान का निपटान करने की अनुमति मिलती है। (UPI users alert)
3) क्यूआर कोड वाले यूपीआई एटीएम
क्यूआर कोड का उपयोग करने वाले यूपीआई एटीएम, जो वर्तमान में पायलट चरण में हैं। इसके आ जाने के बाद फिजिकल डेबिट कार्ड ले जाने के बिना कैश निकालने की सुविधा मिलेगी। (UPI users alert)
4) चार घंटे की कूलिंग पीरियड
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने नए लोगों को ₹2,000 से अधिक का पहला भुगतान करने पर चार घंटे की कूलिंग अवधि का प्रस्ताव दिया है, जिससे भेजने वाले को समय सीमा के भीतर लेनदेन को लौटोन या संशोधित करने की सुविधा मिल जाए। (UPI users alert)
5) यूपीआई पर पूर्व-स्वीकृत क्रेडिट लाइन
यूपीआई यूजर्स को अब पूर्व-स्वीकृत क्रेडिट लाइन का फायदा मिलना शुरू हो गया है। यानी बैंक खाते में पैसा नहीं होने पर भी वे भुगतान करने में सक्षम होंगे। पूर्व-स्वीकृत क्रेडिट लाइन व्यक्तियों और व्यवसायों के लिए ऋण की उपलब्धता लाएगी, जिससे देश में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा। (UPI users alert)