AI Viral Video: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने बताई जिंदगी क्या है? चंद सेकेंड में दिखा दी पूरी जर्नी, भावुक कर देगा वीडियो....

AI Viral Video: Artificial Intelligence told what is life? The entire journey is shown in a few seconds, the video will make you emotional.... AI Viral Video: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने बताई जिंदगी क्या है? चंद सेकेंड में दिखा दी पूरी जर्नी, भावुक कर देगा वीडियो....

AI Viral Video: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने बताई जिंदगी क्या है? चंद सेकेंड में दिखा दी पूरी जर्नी, भावुक कर देगा वीडियो....
AI Viral Video: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने बताई जिंदगी क्या है? चंद सेकेंड में दिखा दी पूरी जर्नी, भावुक कर देगा वीडियो....

AI Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : इन दिनों हर ओर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का बोलबाला है. एआई को कमांड देकर लोग पास्ट फ्यूचर सब देख रहे हैं. हालांकि इनमें सत्यता दूर-दूर तक नहीं होती है ये सिर्फ एआई की कल्पना भर होती है. लोग एआई के जरिए तरह-तरह की एक्टिविटी कर रहे हैं. लोग महाभारत और रामायण के पात्रों से लेकर एलियन कैसा दिखता होगा ये भी कमांड दे रहे हैं. एआई से बनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. (AI Viral Video)

जिंदगी तेरी मेरी कहानी है

ध्यान खींच रहे इस वीडियो को देख मालूम होता है कि एआई से पूछा गया कि आखिर जिंदगी क्या होती है. इस पर एआई ने एक वीडियो पेश किया है. इसमें एक शख्स के बचपन से लेकर जवानी और फिर बुढ़ापे तक की जर्नी को सेकेंडों में पूरा कर दिया है. आप देखेंगे कि बच्चा पैदा होता है और फिर थोड़ा बड़ा होता है. कुछ सालों बाद वो स्कूल जाने लगता है. कुछ सालों बाद वो कॉलेज चला जाता है. फिर उसकी शादी हो जाती है. फिर उसके बच्चे होते हैं. वो उन्हें संभालने लगता है. (AI Viral Video)

यहां देखिए एआई द्वारा पेश किया वीडियो: