Bride Groom viral Video: स्टेज पर बैठा दूल्हा थोड़ा मजाक भी नहीं सह सका, अचानक हुआ इतना गुस्सा कि जूती निकालकर शुरू कर दी दुल्हन की पिटाई- देखे वीडियो....
Bride Groom viral Video: The groom sitting on the stage could not tolerate even a little joke, suddenly got so angry that he started beating the bride by taking out her shoes - watch the video.... Bride Groom viral Video: स्टेज पर बैठा दूल्हा थोड़ा मजाक भी नहीं सह सका, अचानक हुआ इतना गुस्सा कि जूती निकालकर शुरू कर दी दुल्हन की पिटाई- देखे वीडियो....




Bride Groom Viral Video :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट की दुनिया में कभी-कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हंसी रोकना तक मुश्किल होता है. अभी एक ऐसा मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. जो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा है, मगर इसमें जो कुछ दिखाई दिया किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देगा. वीडियो अभी तक हजारों लाखों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
एक-दूसरे से भिड़ गए दूल्हा-दुल्हन
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर मौजूद हैं. मेहमान दोनों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच दोनों को मजाक करते हुए देखा जा सकता है. मगर तभी किसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों मैरिज चेयर से उठ खड़े हुए एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे. इसपर दूल्हे को इतना गुस्सा आया कि उसने जूती निकालकर दुल्हन की पिटाई शुरू कर दी.
यहां देखें मजेदार वीडियो