Comedy Viral News : टाइट सिक्योरिटी के सामने से बॉस को उठा ले गया किडनैपर, फिर आगे जो हुआ, नज़ारा देख हंसी से हो जायेंगे लोटपोट- देखें वीडियो...
Comedy Viral News: Kidnapper took away the boss in front of tight security, then what happened next, you will burst out laughing after seeing the scene - watch the video... Comedy Viral News : टाइट सिक्योरिटी के सामने से बॉस को उठा ले गया किडनैपर, फिर आगे जो हुआ, नज़ारा देख हंसी से हो जायेंगे लोटपोट- देखें वीडियो...




Comedy Viral News :
नया भारत डेस्क : रोजाना इन्टरनेट पर हंसी-मजाक से लेकर डांस और स्टंट तक के वीडियो अपलोड होते हैं. लेकिन इनमें ही कुछ चौंकाने वाले वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं. इन्हें देखकर हर किसी के होश उड़ जाते हैं. सभी इसी सोच में पड़े रहते हैं कि आखिर ये संभव कैसे है. सोशल मीडिया पर अभी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, हंसाने के साथ-साथ सबको चौंका भी रहा है. यह वीडियो एक बॉस और उसकी सिक्योरिटी से जुड़ा हुआ है. फ्रेम में कैद हुआ अंत का नजारा वाकई देखने लायक है. (Comedy Viral News)
शातिर निकल किडनैपर
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह बॉस अपने सिक्योरिटी के साथ कहीं जा रहा होता है. उसकी सुरक्षा में इतने लोग तैनात हैं कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. ऐसा महसूस होता है. लेकिन उसे क्या पता था कि एक किडनैपर बीच रास्ते से उसे उठा लेने का प्लान तैयार कर चुका है. अचानक एक जगह पर गाड़ी रुकती है और गाड़ी से बॉस बाहर आता है. कार के गेट के अगल-बगल सुरक्षा गार्ड्स तैयार हैं. बॉस जैसे ही बाहर आता है किडनैपर उसे ढक कर उठा लेता है. गार्ड्स को कुछ अनहोनी की आशंका होती है और कार को पूरी तरह घेर लेते हैं. (Comedy Viral News)
इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो:-