Magarmach Ka Video: मगरमच्छ को ही कंधे पर लटका लाया छोटा बच्चा, आखिर में जो दिखा दिमाग घूम जाएगा - देखिए वीडियो...
Video of Magarmach: A small child brought a crocodile hanging on his shoulder, what you see in the end will make your mind spin - watch the video... Magarmach Ka Video: मगरमच्छ को ही कंधे पर लटका लाया छोटा बच्चा, आखिर में जो दिखा दिमाग घूम जाएगा - देखिए वीडियो...




Magarmach Ka Video :
नया भारत डेस्क : इस दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कभी कुछ पता नहीं चलता है. हालांकि यहां कभी-कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि आंखें फटी रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही हिला देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक छोटा बच्चा ऐसा कुछ करता नजर आता है जो शायद ही पहले कभी देखा होगा. हैरान करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है. (Magarmach Ka Video)
मगरमच्छ को कंधे पर उठा लाया बच्चा
मालूम होता है कि बच्चा किसी काम से जंगल की तरफ गया और जब वापस लौटा तो लोगों की आंखें फटी रह गईं. दरअसल जंगल में गया बच्चा जब वापस लौटा तो उसके कंधे पर खतरनाक मगरमच्छ लटका हुआ था. उसने मगरमच्छ के अगले पैर पकड़ रखे थे. हैरानी की बात है कि बच्चा मगरमच्छ को ऐसे लटका कर लाता है जैसे बकरी का बच्चा हो. (Magarmach Ka Video)
यहां देखिए वीडियो