Citroen eC3 : टाटा की इस कार के मुसीबत बनी यह सस्ती इलेक्ट्रिक कार, फीचर और लुक भी काफी शानदार, मात्र इतने रूपए में कर सकते है बुकिंग...
Citroen eC3: This cheap electric car became a problem for this Tata car, the features and looks are also very good, you can book for only this much rupees. Citroen eC3 : टाटा की इस कार के मुसीबत बनी यह सस्ती इलेक्ट्रिक कार, फीचर और लुक भी काफी शानदार, मात्र इतने रूपए में कर सकते है बुकिंग...




Citroen eC3 :
नया भारत डेस्क : भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा ने पिछले साल Tata Tiago EV को अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर लॉन्च किया था. इसे ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और कम समय में ही इसे 20 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल गई. लेकिन अब लग रहा है कि टाटा की इस कार के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen इसी महीने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक प्रीमियम हैचबैक Citroen eC3 लॉन्च करने जा रही है. यह भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. (Citroen eC3)
बैटरी डिटेल्स
Citroen eC3 को 29.2kWh बैटरी पैक की पावर के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें फ्रंट एक्सेल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है. इनकी ताकत के साथ नई इलेक्ट्रिक कार 6.8 सेकेंड में 0-60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. अपकमिंग हैचबैक ईवी की टॉप स्पीड 107 kmph है और इसमें दो ड्राइविंग मोड- इको और स्टैंडर्ड मिलने की उम्मीद है. (Citroen eC3)
रेंज और चार्जिंग
इसकी रेंज की बात करें तो eC3 एक बार फुल चार्ज होने पर ARAI के मुताबिक 320 km की दूरी तय करेगी. अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को दो चार्जिंग ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है. DC फास्ट चार्जर से ये इस कार को 57 मिनट में 10 से 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है. वहीं, होम चार्जर से इसे 10.5 घंटे में 10 पर्सेंट से शुरू करके 100 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है. (Citroen eC3)
फीचर्स और संभावित कीमत
सिट्रॉन ईसी3 में C3 के जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसमें 10.2 इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो, फोर स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा इसमें MyCitroen Connect ऐप की सपोर्ट भी दी जा सकती है. इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत 10-12 लाख रुपए हो सकती है. (Citroen eC3)