Snake Mongoose Fight Video: नेवला एक चालाक किंग कोबरा को आसान शिकार समझने की कर बैठा गलती, फिर सांप ने उसे ऐसा फंसाया कि फिर जिंदा नहीं बच पाया बेचारा- देखे विडियो...
The mongoose made the mistake of considering the clever king cobra as an easy prey, then the snake trapped him in such a way that the poor man could not escape again - watch the video... Snake Mongoose Fight Video: नेवला एक चालाक किंग कोबरा को आसान शिकार समझने की कर बैठा गलती, फिर सांप ने उसे ऐसा फंसाया कि फिर जिंदा नहीं बच पाया बेचारा- देखे विडियो...




Snake Mongoose Fight Video :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर आज की दुनिया में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो सांप-नेवले की लड़ाई के वीडियो जरूर देखे होंगे. इसमें नेवले की फुर्ती देखने लायक होती है, जिसके दम पर वो किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांप का शिकार कर डालता है. मगर अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ और ही नजर आया है. इसमें नेवला एक चालाक किंग कोबरा को आसान शिकार समझने की गलती कर गया. फिर सांप ने उसे ऐसा फंसाया कि फिर जिंदा नहीं बच पाया बेचारा. (Snake Mongoose Fight Video)
जिंदा नहीं बच पाया नेवला
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप आराम से अपने रास्ते जा रहा था कि तभी उसका सामना खतरनाक नेवले से हो गया. इधर नेवले ने भी उसे आसान शिकार समझते हुए हमला कर दिया. उसने फुर्ती के साथ हमला किया मगर किंग कोबरा ने उसकी फुर्ती से निपटने के लिए चालाकी से काम लिया. दरअसल नेवले ने जैसे ही हमला किया सांप पीछे हटने की बजाय उसके शरीर से लिपट गया. (Snake Mongoose Fight Video)
यहां देखिए वीडियो