Angry Bull Viral : मेहमानों से भरे शादी के पंडाल में आ घुसा गुस्सैल सांड, फिर जो हुआ वो किसी ने नहीं सोंचा होगा- देखें मजेदार वीडियो...
Angry Bull Viral : An angry bull entered the wedding pandal full of guests, no one would have thought what happened then – watch the funny video… Angry Bull Viral : मेहमानों से भरे शादी के पंडाल में आ घुसा गुस्सैल सांड, फिर जो हुआ वो किसी ने नहीं सोंचा होगा- देखें मजेदार वीडियो...




Angry Bull Viral:
नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह का माहौल हो तो वहां जमकर धूम होनी लाजिमी है. एक तरफ जहां डीजे बज रहा होता है तो दूसरी ओर लोग खाना खा रहे होते हैं. ऐसे में शोर-शराबे के चलते वहां मौजूद जानवर कब भड़क जाएं, यह कोई नहीं जानता है. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो आए दिन शेयर किए जाते हैं. अभी फिर से इसी कड़ी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक गुस्सैल सांड पंडाल में घुस जाता है. उसे देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है. हालांकि बाद में कुछ लोग सांड को बाहर खदेड़ आते हैं. (Angry Bull Viral)
पंडाल में घुसा सांड
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में शरीक होने के लिए कई मेहमान पंडाल में पहुंचे होते हैं. ज्यादातर लोग खाना खाने में व्यस्त रहते हैं. तभी एक गुस्सैल सांड ने अचानक से पंडाल में एंट्री मार दी. सांड को देखते ही लोग प्लेट छोड़-छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. काफी देर तक ऐसा चलता रहा है. (Angry Bull Viral)
यहां देखिए वीडियो-