The person was overcome by the desire of horse riding : घुड़सवारी की चाहत शख्स को पड़ गया भारी, बाल-बाल बची जान, घोड़े ने नचाकर मारी ऐसी किक....नज़ारा देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गये- देखें वीडियो...
The person was overcome by the desire of horse riding, Horse narrowly escaped with such a kick, People got goosebumps seeing the scene - watch the video... The person was overcome by the desire of horse riding : घुड़सवारी की चाहत शख्स को पड़ गया भारी, बाल-बाल बची जान, घोड़े ने नचाकर मारी ऐसी किक....नज़ारा देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गये- देखें वीडियो...




Viral Video Today :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट की दुनिया में लोग सोशल मीडिया का खूब उपयोग करते है ऐसे में जानवरों से जुड़े काफी मात्रा में शेयर किये जाते है. कभी दो जानवरों में प्यार दिखता है तो कभी खूंखार रूप से एक दूसरे पर अटैक कर देते हैं. अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक घोड़े का है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स घोड़े पर सवार होने की जिद पर अड़ जाता है. वो बार-बार उस पर सवार होता है. लेकिन तभी घोड़ा भड़क जाता है और फिर शख्स के साथ ऐसा कुछ करता है जिससे उसे दिन में ही तारे नजर आने लगते हैं. (The person was overcome by the desire of horse riding)
घोड़े ने नचाकर पटका
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह शख्स घोड़े पर चढ़ने की जिद लिए बैठ जाता है. फिर देखते ही देखते वो उस पर चढ़ जाता है. जैसे ही वो बैठता है घोड़ा बिदक जाता है. पहले घोड़ा शख्स को खूब नचाता है और फिर वो जैसे ही गिरने वाले होता है उसे दुल्लती मार देता है. शख्स बुरे हाल में मौके पर ही चित हो जाता है. (The person was overcome by the desire of horse riding)
यहां देखिए वीडियो-