Sher Ka Video: शेर से बचने पेड़ पर चढ़ गया शख्स, मगर जंगल के राजा ने वहां पर भी मार दी एन्ट्री वीडियो देख हिल गये सभी...

Sher Ka Video: The man climbed the tree to escape from the lion, but the king of the jungle killed him there too Everyone was shaken after watching the entry video... Sher Ka Video: शेर से बचने पेड़ पर चढ़ गया शख्स, मगर जंगल के राजा ने वहां पर भी मार दी एन्ट्री वीडियो देख हिल गये सभी...

Sher Ka Video: शेर से बचने पेड़ पर चढ़ गया शख्स, मगर जंगल के राजा ने वहां पर भी मार दी एन्ट्री वीडियो देख हिल गये सभी...
Sher Ka Video: शेर से बचने पेड़ पर चढ़ गया शख्स, मगर जंगल के राजा ने वहां पर भी मार दी एन्ट्री वीडियो देख हिल गये सभी...

Sher Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए कोई कुछ नहीं बता सकता है. हालांकि यहां जंगली जानवरों के बीच लड़ाई के वीडियो सबसे ज्यादा अपलोड किए जाते हैं. मगर कई बार ऐसा कुछ नजर आता है कि यकीन करना तक मुश्किल होता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. वीडियो एक शख्स और शेर से जुड़ा है. इसमें शख्स शेर को देखकर जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया, मगर जंगल का राजा वहां भी पहुंच गया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा देखने लायक है. हैरान करने वाला ये वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और लोगों को भी खासा पसंद आया है.

हमला करने सीधे पेड़ पर चढ़ गया शेर

सामने आया चंद सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि शेर का हमला देख शख्स जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगा. तभी उसकी नजर एक पेड़ पर पड़ी और दौड़कर उसकी चोटी पर चढ़ गया. मगर फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ हिलाकर रख देगा. दरअसल पेड़ पर चढ़ने के बावजूद शख्स शेर से नहीं बच पाया. देख सकते हैं कि शेर भी उसपर हमला करने के लिए सीधे पेड़ पर चढ़ गया.

यहां देखें शेर का वीडियो