shocking Viral Video: लड़के ने ऐसी ड्रेस बना डाली जिसे देख उर्फी जावेद का भी घूम गया दिमाग- देखे विडियो....
shocking Viral Video: The boy made such a dress, seeing which even Urfi Javed's mind went crazy - watch the video.... shocking Viral Video: लड़के ने ऐसी ड्रेस बना डाली जिसे देख उर्फी जावेद का भी घूम गया दिमाग- देखे विडियो....




shocking Viral Video :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. वो जो भी ड्रेस पहनती हैं उसका वायरल होना तय माना जाता है. मगर सोशल मीडिया में अभी एक ऐसे शख्स का वीडियो सामने आया है जिसने ऐसी चीज की ड्रेस बना डाली जिसे देखकर शायद उर्फी जावेद भी हिल जाएंगी. यूनिक ड्रेस पहने हुए लड़के का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (shocking Viral Video)
लड़के ने बनाई यूनिक ड्रेस
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद को टक्कर देने के लिए लड़के ने यूनिक ड्रेस बनाने का प्लान बनाया. इसके लिए सबसे पहले वो सीमेंट के खाली कट्टे लेकर आया. इन्हें पहले अच्छी तरह साफ किया और कई हिस्सों में काट दिया. मजेदार है कि लड़के ने सबसे पहले सीमेंट के कट्टे से सिर का ताज बनाया. गले और हाथ के गहने भी इसी तरह बनाए. लड़के ने इसी तरह पूरी ड्रेस तैयार कर दी. (shocking Viral Video)
वायरल हुआ लड़के का वीडियो