Sea ​​Whale Viral News : समुद्र से अचानक बाहर निकली विशाल व्हेल, फिर जो हुआ नज़ारा देख आपके भी कांप जायेंगे रूंह - यहाँ देखें वीडियो...

Sea Whale Viral News: A huge whale suddenly came out of the sea, then you will be shocked to see what happened - watch the video here... Sea ​​Whale Viral News : समुद्र से अचानक बाहर निकली विशाल व्हेल, फिर जो हुआ नज़ारा देख आपके भी कांप जायेंगे रूंह - यहाँ देखें वीडियो...

Sea ​​Whale Viral News : समुद्र से अचानक बाहर निकली विशाल व्हेल, फिर जो हुआ नज़ारा देख आपके भी कांप जायेंगे रूंह - यहाँ देखें वीडियो...
Sea ​​Whale Viral News : समुद्र से अचानक बाहर निकली विशाल व्हेल, फिर जो हुआ नज़ारा देख आपके भी कांप जायेंगे रूंह - यहाँ देखें वीडियो...

Sea ​​Whale Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : अभी एक हैरान करने वाला वीडियो इन्टरनेट पर छाया हुआ है. जिसमें एक परिवार बोट में समुद्र की सैर पर निकला था. मगर बोट जैसे ही समुद्र की गहराई में पहुंची, पूरे परिवार को बहुत डरावना अनुभव हुआ. (Sea ​​Whale Viral News)

बाहर निकल आई व्हेल मछली

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार जब बोट में सवार था कि तभी उन्होंने समुद्र में हलचल होती देखी. लगा कोई शार्क मछली होगी जो आसपास मंडरा रही है. मगर बोट में सवार तब हर कोई दहल गया जब शार्क मछली की जगह विशालकाय व्हेल मछली समुद्र से बाहर निकल आई. फ्रेम में ये नजारा देख मानो हर कोई डर गया. देख सकते हैं कि मछली जैसे ही समुद्र से बाहर आई उसके दैत्य रूप ने सबको डरा दिया. व्हेल इससे पहले वापस में पानी में जाती उसने इतनी खरतनाक आवाज निकाली मानो मौत सामने खड़ी हो. आवाज इतनी भयंकर थी कि सुनकर कोई भी डर जाए. (Sea ​​Whale Viral News)

वायरल हुआ का वीडियो-