Monkey's Viral-News: बन्दर को डंडे से उछाल-उछालकर पीटने लगा शख्स, फिर बाद में...- देखें वीडियो...

Monkey's Viral-News: The person started beating the monkey by bouncing it with a stick, then later...- Watch video... Monkey's Viral-News: बन्दर को डंडे से उछाल-उछालकर पीटने लगा शख्स, फिर बाद में...- देखें वीडियो...

Monkey's Viral-News: बन्दर को डंडे से उछाल-उछालकर पीटने लगा शख्स, फिर बाद में...- देखें वीडियो...
Monkey's Viral-News: बन्दर को डंडे से उछाल-उछालकर पीटने लगा शख्स, फिर बाद में...- देखें वीडियो...

Monkey's Viral-News:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक बहुत ही क्रूर वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक बंदर को डंडों से पीटता हुआ नजर आ रहा है. वो उसे लगातार एक जगह से दूसरे जगह पर डंडे से उछालता दिख रहा है. बंदर बेसुध हालत में दिखाई दे रहा है और खुद को बचाने के लिए कुछ भी नहीं कर पा रहा है. मामला यूपी के बदायूं का बताया जा रहा है. बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थानाक्षेत्र के दावरी गांव में युवक छोटे बंदर के साथ क्रूरता करता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया है और मामला दर्ज कर लिया है. (Monkey's Viral-News)

बंदर को उछाल-उछालकर पीटा

वायरल हो रहे इस वीडियो में दो युवक नजर आ रहे हैं. दोनों के हाथों में डंडा है. उनमें से एक युवक बेसुध हालत में दिख रहे बंदर को डंडे की सहायता से उछाल-उछालकर पीट रहा है. वो उसे उछालते हुए गली के बाहर तालाब के पास तक ले आया. इतना ही नहीं उसने बंदर को उछालकर तालाब में फेंक दिया. बताया जा रहा है कि तालाब में डुबने से बंदर की मौत हो गई. बंदर के साथ क्रूरता और उसे मार डालने को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. (Monkey's Viral-News)

आरोपी के खिलाफ एक्शन लेगी पुलिस

पशु प्रेमी और पीपुल्स फॉर एनीमल्स के जिला अध्यक्ष विकेद्र शर्मा ने बताया कि बंदर को मरणासन्न स्थिति में आरोपी ने कीचड़ में फेंक दिया. जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पशु प्रेमी और लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. शर्मा ने मामले की जानकारी थाना फैजगंज बेहटा पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी युवक रिजवान के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल और उसकी तलाश शुरू कर दी. थाना फैजगंज वेहटा थानाध्यक्ष सिद्धांत शर्मा का कहना है कि आरोपी युवक रिजवान के खिलाफ बृहस्पतिवार को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. (Monkey's Viral-News)

यहां देखिए इस वीडियो को-