Beggar's Earnings: रिपोर्टर ने भिखारी से पूछा- कितना कमाते हो? मिला ऐसा जवाब, सुनकर उड़ गये होश- देखें वीडियो...
Beggar's Earnings: The reporter asked the beggar - how much do you earn? Received such an answer, was shocked to hear - watch the video... Beggar's Earnings: रिपोर्टर ने भिखारी से पूछा- कितना कमाते हो? मिला ऐसा जवाब, सुनकर उड़ गये होश- देखें वीडियो...




Bhikhari Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया में एक भिखारी का वीडियो जमकर देखा जा रहा है. ये भिखारी सिनेमा देखने जाता है और अपने ऊपर भी बहुत पैसे खर्च करता है. भिखारी से जब उसकी कमाई के बारे में पूछा गया तो सामने वाला शख्स पसीने छोड़ने लगा. उसकी घंटे भर की कमाई सुनकर बेचारे के होश उड़ गए. बताया जाता है कि वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, जो अभी तक बड़ी तादाद में व्यूज और लाइक बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Beggar's Earnings)
जब भिखारी से पूछी उसकी कमाई
सामने आए वीडियो में देखेंगे एक शख्स हाथ और मुंह टेढ़ा करके भीख मांग रहा है. उसे भीख मांगता देख एक न्यूज रिपोर्टर उसके करीब पहुंचा. रिपोर्टर ने उसका नाम और उम्र पूछी. भीख मांग रहे शख्स से पूछा गया कि वो कितने दिनों से भीख मांग रहा है. जवाब मिला कि वो पिछले तीन साल से भीख मांग रहा है. एक सवाल के जवाब में उसने बताया कि दो-तीन हजार रुपये कमा लेता है. शख्स ने चौंकते हुए पूछा कि दिन का? मगर जवाब ऐसा मिला कि वो पसीने छोड़ने लगा. भिखारी ने बताया कि हर घंटे दो से तीन हजार रुपये कमा लेता है. (Beggar's Earnings)
कहां खर्च होते इतने रुपये खर्च
न्यूज रिपोर्टर फिर उससे सवाल पूछता है कि वो इतने रुपये का क्या करता है? जवाब मिला कि वो लोगों पर ही रुपये खर्च करता है. वो खुद पर भी पैसे खर्च करता है और फिल्म देखने का भी शौक रखता है. भिखारी ने बताया कि वो अच्छे सिनेमा हॉल में जाकर फिल्म देखता है. (Beggar's Earnings)
यहां देखें वीडियो-