Snake Viral Video: नाग देवता बोतल से गटागट पी गए पानी, नज़ारा देख लोगों की आँख रह गई फटी की फटी, यहाँ देखें वीडियो...
Snake Viral Video: Nag Devta drank water gushingly from the bottle, seeing the sight people's eyes were torn, watch the video here... Snake Viral Video: नाग देवता बोतल से गटागट पी गए पानी, नज़ारा देख लोगों की आँख रह गई फटी की फटी, यहाँ देखें वीडियो...




Snake Viral Video :
नया भारत डेस्क : इन दिनों सोशल मीडिया पर प्यासे कोबरा सांप का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पहले तो कोबरा सांप की जान बचाता है और फिर उसे बोतल से पानी पिलाता है. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. (Snake Viral Video)
दरअसल, नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप के जाल में फंसे होने की जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों की मिलती है फिर वह उस सांप को पहले तो बाहर निकालने हैं. इसके बाद वह कोबरा को बोतल से पानी भी पिलाते हैं. सांप इतना प्यासा होता है कि कटकट करके बोतल से पानी पी जाता है और उसके बाद एक शख्स उसे जंगल में छोड़ देता है और सांप चुपचाप वहां से चला जाता है. (Snake Viral Video)
देखें Snake Viral Video-