Hand Held by Fish: मछली को दाना खिला रहा था शख्स, अचानक मछली ने जकड़ लिया हाथ, फिर जो हुआ... नज़ारा देख कांप जाएगी रूंह, यहाँ देखें वीडियो...

Hand Held by Fish: The man was feeding the fish, suddenly the fish grabbed his hand, then what happened... The soul will tremble after seeing the sight, watch the video here... Hand Held by Fish: मछली को दाना खिला रहा था शख्स, अचानक मछली ने जकड़ लिया हाथ, फिर जो हुआ... नज़ारा देख कांप जाएगी रूंह, यहाँ देखें वीडियो...

Hand Held by Fish: मछली को दाना खिला रहा था शख्स, अचानक मछली ने जकड़ लिया हाथ, फिर जो हुआ... नज़ारा देख कांप जाएगी रूंह, यहाँ देखें वीडियो...
Hand Held by Fish: मछली को दाना खिला रहा था शख्स, अचानक मछली ने जकड़ लिया हाथ, फिर जो हुआ... नज़ारा देख कांप जाएगी रूंह, यहाँ देखें वीडियो...

Hand Held by Fish : 

 

नया भारत डेस्क : यह दुनिया तरह-तरह के जीवों से भरी पड़ी है, जिसमें से कुछ बेहद ही खतरनाक भी होते हैं. इनमें समुद्री जीव भी शामिल हैं. चाहे जमीन पर रहने वाले जानवर हो या पानी में रहने वाले इंसानों को हमेशा उनसे थोड़ी दूरी बनाए रखनी चाहिए वरना जान जोखिम में भी पड़ सकती है. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक शख्स अपने हाथ से मछली को खाना खिला रहा होता है और अचानक एक बड़ी सी मछली उसका हां तो अपने चरणों में दबा लेती है. वीडियो देखने के बाद आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. (Hand Held by Fish)

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स नदी किनारे अपने हाथ से मछलियों को खाना खिला रहा होता है. पानी में काफी बड़ी-बड़ी मछलियां तैर रही होती हैं और दो बार मछली उसके पास से निकल जाती है लेकिन जैसे ही शख्स का ध्यान इधर-उधर होता है एक बड़ी सी मछली उसका हाथ अपने जबड़े में दबा लेती है. मछली की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि वह शक्स काफी मशक्कत करता है फिर भी वह मछली उसका हाथ नहीं छोड़ती. (Hand Held by Fish)

देखिए Viral Video