Grafting Technique: एक ही पौधे से ले सकते हैं आलू और टमाटर की फसल, शख्स की टेक्निक देख हर कोई हैरान- देखें विडियो...
Grafting Technique: Potato and tomato crops can be harvested from the same plant, everyone is surprised to see the man's technique - watch video... Grafting Technique: एक ही पौधे से ले सकते हैं आलू और टमाटर की फसल, शख्स की टेक्निक देख हर कोई हैरान- देखें विडियो...




Grafting Technique:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें लोग घर की छतों पर बड़ी मात्रा में खेती करते दिखे हैं. लोग फसलों के अलावा सब्जियों और फलों को भी छतों पर उगाने में पीछे नहीं है. फिलहाल एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहे है जो एक ही प्लांट में टमाटर और आलू उगाकर सुर्खियां बटोर रहा है. शख्स इस फसल को ‘पोमैटो’ का नाम दे रहा है. इसमें आप देखेंगे कि किस तरह एक ही प्लांट में टमाटर और खूब सारे आलू उगे हुए हैं. (Grafting Technique)
साथ उगा दिए टमाटर और आलू
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह शख्स अपनी डेमो खेती को दिखा रहा है. वो बता रहा है उसने नई टेक्निक से टमाटर और आलुओं को एक साथ उगाया है. इसमें आप देखेंगे कि कितनी ज्यादा मात्रा में शख्स ने टमाटर और आलुओं को साथ उगाया है. वो बता रहा है कि इससे जगह भी कम लगती है और फसल ज्यादा मिलती है. साथ ही मुनाफा भी डबल का होता है. उसने बताया कि उसने ये कारनामा ग्राफ्टिंग के जरिए किया है. उसने दोनों पौधों को जोड़कर इस नई टेक्निक को निकाला है. (Grafting Technique)
इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो-