पति के कारनामे जान रह जाएंगे हैरान: अय्याश पति से पत्नी परेशान, न्यूड VIDEO कॉल पर करता था लड़कियों से बात, बेडरूम में बीवी से कहता था- आइटम, तुम किन्नर जैसी दिखती हो, थाने पहुंचकर बताई आपबीती.....
Chhattisgarh, wife lodged an FIR against husband, talk to girls on nude VIDEO call, Raipur: पत्नी ने थाने जाकर अपने पति के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है. पत्नी ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट, अय्याशी करने और जबरन गर्भपात कराने जैसे आरोप लगाए हैं. लड़की ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि साल 2012 में हुई शादी के बाद से ही पति का व्यवहार ठीक नहीं था. वो दूसरी महिलाओं से संबंध बनाने की ताक में रहता था. उसे आइटम कहता था.




wife lodged an FIR against husband, talk to girls on nude VIDEO call
Raipur Chhattisgarh: पत्नी ने थाने जाकर अपने पति के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है. पत्नी ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट, अय्याशी करने और जबरन गर्भपात कराने जैसे आरोप लगाए हैं. लड़की ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि साल 2012 में हुई शादी के बाद से ही पति का व्यवहार ठीक नहीं था. वो दूसरी महिलाओं से संबंध बनाने की ताक में रहता था. उसे आइटम कहता था.
युवती ने कहा है कि पति ने शादी में मिले गहनों को बेचा और उन रुपयों को शराब पीकर उड़ाया. गोवा में जाकर विदेशी महिलाओं के साथ बिना कपड़े के किस करते हुए तस्वीरें खिंचवाईं, ये तस्वीरें उसने युवती को दिखाई. सोशल मीडिया पर कई लड़कियों से अश्लील चैट किया करता था. बेडरूम से निर्वस्त्र होकर दूसरी लड़कियों से वीडियो कॉल पर बातें करता था. बाल खींचकर पिटाई करता था.
पति भद्दे कमेंट किया करता था. युवती ने कहा है कि पति उसके साथ अक्सर गाली-गलौच और मारपीट करता था. वो कहता था कि उसे बीवी के नैन-नक्श पसंद नहीं. युवती ने कहा है- विवाह के बाद से ही मेरे पति मेरे रंग रूप और बनावट पर कहते थे कि तेरी शक्ल काम वाली बाई जैसे है और तू किन्नर की तरह दिखती है, मैंने अपने पिता (युवती के ससुर) की बातों पर आकर तेरे साथ शादी कर ली. वरना मैं कभी भी तुम से शादी नहीं करता.