Hathi Aur Sherni Ki Ladai: हाथी के बच्चे को शेरो की फ़ौज ने घेरा, एक तो उछलकर पीठ पर बैठ गई, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख खुद की आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...
Hathi Aur Sherni Ki Ladai: An army of lions surrounded the elephant's child, one jumped and sat on its back, only then something happened that you would not believe your own eyes - watch the video... Hathi Aur Sherni Ki Ladai: हाथी के बच्चे को शेरो की फ़ौज ने घेरा, एक तो उछलकर पीठ पर बैठ गई, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख खुद की आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...




Hathi Aur Sherni Ki Ladai:
नया भारत डेस्क : हाथी बेहद शांति पसंद जीव होते हैं जो किसी को भी परेशान नहीं करते, मगर जब उनको खतरा मेहसूस होता है तो वो खतरनाक रूप अपना लेते हैं. सोशल मीडिया पर अभी हाथी से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उसके पीछे कई सारी शेरनियों पड़ जाती है. शेरनियों का दल हाथी का शिकार करना चाहता है. शुरुआत में तो हाथी कुछ कर नहीं पाता, लेकिन थोड़ी देर बाद रौद्र रूप में आ जाता है और शेरनियों पर पलटवार कर देता है. (Heady and Lioness Fight)
हाथी और शेरनियों की भिड़ंत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि झुंड से बेबी हाथी जैसे ही अलग होता है शेरनियों के दल के रडार पर आ जाता है. सभी मिलकर उसे घेर लेती है और अटैक कर देती है. कुछ ने हाथी की टांग पकड़ ली तो कोई उसकी पीठ पर सवार होकर हमला करने लगा. हाथी कैसे भी करके नदी में पहुंच जाता है (Heady and Lioness Fight)
यहां देखिए वीडियो-