Prank Viral News : शख्स ने लड़कियों के साथ किया गजब का प्रैंक, पकड़ा दिया कटोरा, फिर जो हुआ, नज़ारा देख हंसी छुट जाएँगी- देखे वीडियो...
Prank Viral News: The person did a wonderful prank with the girls, caught the bowl, then what happened, you will laugh after seeing the scene - watch the video... Prank Viral News : शख्स ने लड़कियों के साथ किया गजब का प्रैंक, पकड़ा दिया कटोरा, फिर जो हुआ, नज़ारा देख हंसी छुट जाएँगी- देखे वीडियो...




Prank Viral News :
नया भारत डेस्क : प्रैंक का वीडियो आजकल खूब देखने को मिलते है. इसी को देखते ही क्रिएटर्स तरह-तरह के टॉपिक को लेकर फनी वीडियो तैयार करते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो जुड़ा है लड़का और लड़की के बीच प्रैंक से. इसमें देखेंगे मोमोज की ठेले पर खड़ी दो लड़कियों के साथ एक लड़का प्रैंक करके निकल जाता है. वीडियो देख कोई भी लोटपोट हो जाएगा. (Prank Viral News)
लड़की को पकड़ा दिया कटोरा
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़कियां मोमोज खाने के लिए सड़क किनारे ठेले पर पहुंच जाती हैं. वो मोमोज का इंतजार कर ही रही होती हैं कि एक लड़का वहां आ जाता है. उसके हाथ में एक कटोरा होता है और वो जूते के फीते बांधने के लिए कटोरा लड़की को पकड़ा देता है. कुछ ही देर में एक लड़का वहां मोबाइल पर बातें करते हुए लड़कियों के पास जा पहुंचता है. फिर देखते ही देखते वो कटोरे में कुछ सिक्के डाल देता है. लड़कियां खुद के साथ हुई इस घटना को देख एक दम से अचरज में पड़ जाती हैं. उन्हें यकीन ही नहीं होता कि आखिर ये हुआ क्या. (Prank Viral News)
यहां देखिए इस प्रैंक वीडियो को-