Hippo And Lion Viral News: जंगल का राजा भी हिप्पो के सामने बन गया बिल्ली, बार-बार दिखा जान बचाते- देखे वीडियो...
Hippo And Lion Viral News: Even the king of the jungle became a cat in front of the hippo, was seen saving his life again and again - watch video... Hippo And Lion Viral News: जंगल का राजा भी हिप्पो के सामने बन गया बिल्ली, बार-बार दिखा जान बचाते- देखे वीडियो...




Hippo Aur Sher Ka Video:
नया भारत डेस्क : शेर जब शिकार पर निकलता है तो जंगल में हलचल सी मच जाती है. कुछ ही देर में शिकार को जकड़ता है और काम तमाम कर देता है. मगर कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं जिनके सामने शेर की भी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है. डरने के अलावा शेर उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है. अभी इसी तरह का एक दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो जंगल के राजा और खतरनाक हिप्पो सो जुड़ा हुआ है. (Hippo And Lion Viral News)
हिप्पो ने शेर को धमकाया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हर किसी को हैरान कर रहा है. इसे देख मालूम पड़ता है कि शेर पानी पीने तालाब में गया होगा. उसने गर्मी के कारण कुछ देर पानी में ही ठहरना उचित समझा. मगर पानी में मौजूद हिप्पो को शेर का यहां आना ठीक नहीं लगा. वो गुस्से से भर गया और शेर से पंगा लेने पहुंच गया. शुरुआत में ऐसा लगता है जैसे शेर ही हिप्पो पर भारी ना पड़ जाए. लेकिन हिप्पो ने ऐसा खूंखार रूप दिखाना शुरू किया शेर की हालत खराब हो गई. वो मारे डर के भीगी बिल्ली बन गया. वहीं हिप्पो को भयानक रूप को देख हर कोई चौंक भी गया है. (Hippo And Lion Viral News)
डर से सहम गया शेर
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कि शेर, हिप्पो के डर से तालाब में बने एक टीले पर चढ़ जाता है. उसे ऐसा लगता है कि वो यहां बिल्कुल सुरक्षित है और हिप्पो की पहुंच से दूर है. मगर हिप्पो वहां भी पहुंच गया और अपने विशाल जबड़े में शेर के सिर को दबोचने लगा. मगर शेर फुर्ती दिखाकर खुद को बचाने लगा. कई बार ऐसा लगा कि हिप्पो पानी में शेर का कचूमर निकालकर ही दम लेगा. शेर की हालत यहां ऐसी हो गई जैसे कोई हिरण बाघ या शेर से बचने के लिए रहम की भीख मांगता है. मगर हिप्पो ने आज ठान रखी थी कि शेर को कड़ा सबक सिखाकर ही मानेगा. (Hippo And Lion Viral News)
इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो-