Viral Video: लहरों से उछलकर सीधा भालू के मुंह में पहुंच गई मछली, शिकार के इंतज़ार से खड़े थे Bear..देखें ये शानदार वायरल वीडियो...
Viral Video: The fish jumped from the waves and reached the bear's mouth straight, the bear was standing waiting for the prey..watch this wonderful viral video... Viral Video: लहरों से उछलकर सीधा भालू के मुंह में पहुंच गई मछली, शिकार के इंतज़ार से खड़े थे Bear..देखें ये शानदार वायरल वीडियो...




Viral Video :
प्रकृति को समझना हम इंसानों के बस की बात नहीं होती. इनकी लीला ये ही जाने. ये बात इसलिए कहनी पड़ रही है क्योंकि प्रकृति के रहस्य हैं ही ऐसे-ऐसे. कई दफा सोशल मीडिया पर हमें ऐसे देखने को मिल जाते हैं जिसे देखने के बाद हमें हैरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भालू सर्वाहारी जानवर होते हैं, ये पौधों के साथ-साथ मांस-मछली भी खाते हैं. ये तो पानी के अंदर तैर रही मछलियों का भी आसानी से शिकार कर लेते हैं और उन्हें खा जाते हैं. सोशल मीडिया पर तो भालुओं के शिकार से जुड़े कई तरह के वीडियोज वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं, जिन्हें देख कर बेहद ही हैरानी होती है.
यहां देखिए वीडियो :
Weekend get together☺️ pic.twitter.com/ebH3lhhibg
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 30, 2022