Earthquake in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में भूकंप से कांपी धरती…कई जिलों में सबसे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप के महसूस किए गए तेज झटके...जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता.....
Earthquake in Chhattisgarh Earthquake in Chhattisgarh Chhattisgarh Koriya News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई है. Earthquake in Chhattisgarh Earthquake in Chhattisgarh Chhattisgarh Koriya News: Earthquake tremors were felt in Koriya district of Chhattisgarh. Its intensity has been measured at 4.7 on the Richter scale.




Earthquake in Chhattisgarh
नया भारत डेस्क : अभी अभी छत्तीसगढ़ के कोरिया ,अम्बिकापुर , कोरबा और कई जिले से बड़ी खबर निकल कर आ रही है फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी क्षमता 4.7 थी। इस लिहाज से यह अब तक छत्तीसगढ़ के किसी हिस्से में सबसे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप के झटके हैं। एक महीने के अंदर यहां तीसरी बार भूकंप के झटके लगे हैं।(Earthquake in Chhattisgarh)
सुबह करीब 11 बजे अंबिकापुर में लोगों ने भूकंप महूसस किया। हालांकि भूकंप का असर काफी कम वक्त के लिए रहा, लेकिन इतने कम वक्त में ही लोगों के मन में दहशत फैल गयी।(Earthquake in Chhattisgarh)
अंबिकापुर के अलावे रामानुजनगर में भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किया, वहीं प्रेमनगर में अभी तुरंत भूकंप का झटका आया है। कोरियाके गिरजापुर में सुबह 11.57 पर लोगों ने भूकंप महसूस किये। कुछ सेकंड का ही भूकंप का असर दिखा, यहां भी कोई नुकसान की खबर नहीं है।
11:00 बजकर 58 मिनट में परशुरामपुर में भी झटका लगा है। रामानुजनगर में भूकंप का झटका 11.58 बजे लोगों ने महसूस किया। 11.57 पर भुवनेश्वरपुर, नारायणपुर में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किये। जानकारी के मुताबिक सूरजपुर से 15 किलोमीटर दूर भूकंप का केंद्र था।(Earthquake in Chhattisgarh)
इससे पहले जुलाई में दूसरी बार बैकुंठपुर में भूकंप के झटके महससू किए गए। इससे पहले 11 जुलाई को 4.3 तीव्रता का झटका आया था। उस समय जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। तब भी दो सेकेंड के लिए ही झटके लगे थे और केंद्र बैकुंठपुर से पश्चिम-उत्तर दिशा में 16 किमी दूर और जमीन से 10 किमी अंदर था। इससे पहले 16 मार्च को भी अंबिकापुर संभाग में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। तब रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के भूकंप मापा गया था।(Earthquake in Chhattisgarh)