CG- आग बबूला हुईं अपर कलेक्टर मैडम VIDEO: अपर कलेक्टर लिखी कार को पुलिस ने रोका... दीदी हमारी अपर कलेक्टर है... थानेदार पर ही महिला अफसर ने उठा दिये सवाल... थाने में अपर कलेक्टर, भाई और भांजे का हाई वोल्टेज ड्रामा... देखें वीडियो....

Chhattisgarh High voltage drama of female additional collector, brother and nephew in the police station दुर्ग। देर रात्रि रायपुर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग करने पॉइंट पर थाना अमलेश्वर के सामने चेकिंग ड्यूटी किया जा रहा था। सफेद रंग की कार को रोका गया गाड़ी में सामने अपर कलेक्टर लिखा था। निरीक्षक द्वारा कहा गया कि जब अधिकारी नहीं रहते तब इसे लाल पट्टी से ढक दिया करो। गाड़ी का दुरुपयोग मत करो। रात में मत घूमो। इस बात पर महिला अपर कलेक्टर अंबिकापुर तनुजा सलाम उनके भाई और भांजे के साथ थाना आकर सभी स्टाफ शराब के नशे में हैं और बदतमीजी से बात कर गाली गलौज किए हैं का आरोप रात्रि गश्त टीम पर लगाया गया। स्टाफ का एमएलसी कराया गया। जिसमें अल्कोहल समेल् नेगेटिव पाया गया।

CG- आग बबूला हुईं अपर कलेक्टर मैडम VIDEO: अपर कलेक्टर लिखी कार को पुलिस ने रोका... दीदी हमारी अपर कलेक्टर है... थानेदार पर ही महिला अफसर ने उठा दिये सवाल... थाने में अपर कलेक्टर, भाई और भांजे का हाई वोल्टेज ड्रामा... देखें वीडियो....
CG- आग बबूला हुईं अपर कलेक्टर मैडम VIDEO: अपर कलेक्टर लिखी कार को पुलिस ने रोका... दीदी हमारी अपर कलेक्टर है... थानेदार पर ही महिला अफसर ने उठा दिये सवाल... थाने में अपर कलेक्टर, भाई और भांजे का हाई वोल्टेज ड्रामा... देखें वीडियो....

Chhattisgarh High voltage drama of female additional collector, brother and nephew in the police station

 

दुर्ग। देर रात्रि रायपुर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग करने पॉइंट पर थाना अमलेश्वर के सामने चेकिंग ड्यूटी किया जा रहा था। सफेद रंग की कार को रोका गया गाड़ी में सामने अपर कलेक्टर लिखा था। निरीक्षक द्वारा कहा गया कि जब अधिकारी नहीं रहते तब इसे लाल पट्टी से ढक दिया करो। गाड़ी का दुरुपयोग मत करो। रात में मत घूमो। इस बात पर महिला अपर कलेक्टर अंबिकापुर तनुजा सलाम उनके भाई और भांजे के साथ थाना आकर सभी स्टाफ शराब के नशे में हैं और बदतमीजी से बात कर गाली गलौज किए हैं का आरोप रात्रि गश्त टीम पर लगाया गया। स्टाफ का एमएलसी कराया गया। जिसमें अल्कोहल समेल् नेगेटिव पाया गया।

 

दिनांक 3 अगस्त 2022 की रात्रि रायपुर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग करने पॉइंट पर थाना अमलेश्वर के सामने निरीक्षक राजेंद्र यादव उपनिरीक्षक विजय मिश्रा उप निरीक्षक सीदार व अन्य दो स्टाफ चेकिंग ड्यूटी पर थे की महादेव घाट की ओर एक सफेद रंग की कार जा रही थी जिसे रोका गया और कहां जा रहे है पूछने पर घूमने जा रहे हैं बाद में केक लाने जा रहे हैं कहा गयाl गाड़ी में सामने अपर कलेक्टर लिखा था जिसे कौन अधिकारी बैठे हैं पूछे जाने पर नहीं बैठे हैं बताया गया तब निरीक्षक राजेंद्र यादव द्वारा कहा गया कि जब अधिकारी नहीं रहते तब इसे लाल पट्टी से ढक दिया करो।

 

गाड़ी का दुरुपयोग मत करो, रात में मत घूमो, गाड़ी को वापस कराया गया इस बात पर अपर कलेक्टर अंबिकापुर तनुजा सलाम उनके भाई भांजे के साथ थाना आकर सभी स्टाफ शराब के नशे में हैं और बदतमीजी से बात कर गाली गलौज किए हैं का आरोप रात्रि गश्त टीम पर लगाया गयाl तनुजा सलाम मैडम के द्वारा नायब तहसीलदार पाटन डीकेश्वर साहू, नायब तहसीलदार आलोक वर्मा को उपस्थित स्टाफ का एमएलसी कराने डॉक्टर को झिट से बुलवाया गया जिसमें अन्य स्टाफ में अल्कोहल समेल् नेगेटिव पाया गया।

देखें वीडियो