CG- जबरदस्ती संबंध बनाती थी महिला: 37 साल की तलाकशुदा 20 साल के युवक से अकेलापन करना चाहती थी दूर... वह महिला की शारीरिक जरूरतें पूरी करते-करते परेशान हो चुका था... युवक ने मार डाला... फिर जो हुआ.....
Chhattisgarh Crime, blind murder exposed, woman used to forcefully have sex, young man killed बालोद। ग्राम भालुकोन्हा में हुए अंधे कत्ल का खुलासा हुआ। 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सायबर सेल टीम व थाना अर्जुंदा पुलिस को 22 दिनो बाद अज्ञात आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिला दुर्ग, बालोद व थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के करीबन 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरा का खंगाला गया। ग्राम भालूकोन्हा में महिला की हत्या की गई थी। सिर व बाये आंख के उपर वजनदार वस्तु से मारकर व गला को धारदार हथियार से रेतकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या किया गया था।




Chhattisgarh Crime, blind murder exposed, woman used to forcefully have sex, young man killed
बालोद। ग्राम भालुकोन्हा में हुए अंधे कत्ल का खुलासा हुआ। 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सायबर सेल टीम व थाना अर्जुंदा पुलिस को 22 दिनो बाद अज्ञात आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिला दुर्ग, बालोद व थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के करीबन 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरा का खंगाला गया। ग्राम भालूकोन्हा में महिला की हत्या की गई थी। सिर व बाये आंख के उपर वजनदार वस्तु से मारकर व गला को धारदार हथियार से रेतकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या किया गया था।
ग्राम भालुकोन्हा के विकास कुमार यादव के नंबर का संदेह घटना दिनांक के घटना समय में अधिक समय तक चलने से संदेह के आधार पर थाना अर्जुंदा पुलिस टीम व साइबर सेल द्वारा विकास कुमार यादव से कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। जो पूछताछ पर बताया कि मृतिका के साथ मेल जोल था। मृतिका द्वारा आरोपी को बार बार घर आने के लिए दबाव बनाती थी। नही आने पर उसे मानसिक रूप से परेशान करती थी। दोनों पिछले 2 सालों से अवैध संबंधों में थे।
तलाकशुदा महिला बार-बार अपना अकेलापन दूर करने के लिए युवक को अपने घर बुलाती थी। आरोपी को फंसा देने की धमकी देने से आरोपी क्षुब्ध होकर आक्रोष में आकर मृतिका की हत्या करने के उद्देष्य से अपने घर में रखे सब्जी काटने के चाकू तथा घर के बाहर रोड में पडे लकडी के बेठ को लेकर मृतिका के घर के पीछे दीवाल से मृतिका के छत में प्रवेष कर छत में लेट कर मोबाइल देख रही मृतिका को जान से मारने की नियत से मृतिका के सिर पर लडकी के बेठ से वार कर तथा सब्जी काटने के चाकू से मृतिका के गले को रेतकर गंभीर चोट कारित कर मृतिका की हत्या किया।
मृतिका के शव के उपर पीले रंग का चादर डालकर आरोपी अपराध में उपयोग में लाये चाकू व लडकी के बेठ को खरखरा नहर नाली के शाखा नाली के किनारे फेक दिया था, तथा अपराध के समय पहने कपडे शर्ट को दिनांक 29.07.22 को गुण्डरदेही बस स्टैण्ड जाकर बस स्टैण्ड के पीछे वेल्डिंग दुकान के खाली जगह दीवाल किनारे जला दिया था, जिसे आरोपी के निषादेही पर जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने तथा आरोपी के पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी विकास कुमार यादव पिता गोपीचंद यादव, उम्र-20 वर्ष, साकिन भालूकोन्हा, थाना अर्जुन्दा,जिला बालोद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।