ग्राम कंदरई जोगीमाड़ा में ग्रामीण स्तरीय कब्बड़ी प्रतियोगिता का सुभारंभ 2 अक्टूबर दिन बुधवार को किया गया।




शुभारंभ मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में रहे दर्शक।
नया भारत सितेश सिरदार:–सूरजपुर जिला के सबसे जनसंख्या वाले ग्राम कंदरई में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारंभ 2अक्टूबर दिन बुधवार को किया गया , सुभारम्भ मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, व विशिष्ट अतिथि ग्राम सरपंच रहे, व लखनपुर सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार सीतेष सिरदार रहे।वही मैच का पहला राउंड बगदरी बनाम कैलाशपुर के मध्य खेला गया, जिसमे कैलासपुर की टीम ने 26 अंक हासिल किया वही बगदर्री 18 अंक हासिल कर पाए,मैच का दूसरा राउंड बासेनपारा बनाम पोतका के मध्य खेला गया, तथा मैच का तीसरा राउंड भी खेला गया, इस दौरान मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे, इस दौरान समिति के संरक्षक बीरचन्द,सचिव प्रतोष,सह सचिव समल साय,व्यवस्थाक गुलेन्दर अध्यक्ष, हिमांचल,संचालक कर रहे मसिन्दर, महेंद्र सिरदार, ओम प्रकाश,अमन प्रताप सिंह, रामसागर,विवेक सिंह,निर्मल कुमार, विकास कुमार सदस्यगण भागवत, धनेश्वर, आयुष, मिरचुल, मुनेश्वर, उमेश, महेन्द्र, संदीप, पुरन, दुर्गेश, सचिन, ओमप्रकाश, जोगेन्द्र, वाल्मीकि, हरिओम, विजय कुमार, अनुज, अमरजीत, श्यामलाल, कलिन्दर, कमलेश, बबन, संजू राम, सलेन्द्र, सुशाल, संजीव, मीनु, विशाल, हिमाशुं मयंक, मनोज, सुलेन्द्र, नीरज, अक्षय, कुश कुमार, लल्लू राम, दिप (लक्खा), नारायण, जीवन, नरेन्द सहित अन्य मौजूद रहे।