CG - परीक्षा प्रभारी सस्पेंड BREAKING : परीक्षा प्रभारी पर गिरी निलंबन की गाज, हटाई गईं सचिव, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई, लगे ये गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला.....
स्कूल शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम (बोर्ड) रायपुर की प्रवीण्य सूची में गड़बड़ी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। मामले में सरकार ने मंडल की सचिव अलका दानी को हटा दिया गया है।




रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम (बोर्ड) रायपुर की प्रवीण्य सूची में गड़बड़ी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। मामले में सरकार ने मंडल की सचिव अलका दानी को हटा दिया गया है। प्रतिनियिुक्ति पर आई दानी को स्कूल शिक्षा विभाग में वापस भेज दिया गया है। दानी को हायर सेकेंडरी स्कूल गरियाबंद स्थानांतरित कर दिया गया है। उनके स्थान पर राकेश पांडेय को मंडल का सचिव बनाया गया है। पांडेय स्कूल शिक्षा संभाग रायपुर के संयुक्त संचालक हैं। पांडेय इस पद पर बने रहे हैं।
दानी के साथ ही सरकार ने मंडल के परीक्षा प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद साहू को निलंबित कर दिया है। साहू को जगदलपुर अटैच किया गया है। सरकार की तरफ से इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि गलत अस्थायी मैरिट सूची जारी किए जाने के कारण सूची निरस्त करना पड़ा है। इससे सरकार की छवि धूमिल हुई है। इसी वजह से साहू को निलंबित कर दिया गया है। साहू का मूल पद व्याख्याता है। सरकार ने मंडल के एक कम्पयूटर ऑपरेटर और लिपिक को बर्खास्त कर दिया है।
परीक्षा में शामिल हुए बिना ही आ गई मैरिट में
दरअसल मंडल ने 15 मई को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया। रिजल्ट के साथ ही दोनों कक्षाओं की अस्थायी मैरिट सूची भी जारी की गई। गड़बड़ी 10वीं की मैरिट सूची में पकड़ में आई है। इस सूची में तीसरे नंबर पर खरसियां (रायगढ़) के दीपांशु संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मोहनमती का नाम है। मोहनमती को कुल 83.71 अंक प्राप्त हुआ है, जबकि वह परीक्षा में शामिल ही नहीं हुई है। यानी परीक्षा में शामिल हुए बिना ही वो मैरिट में आ गई।