CG - माहरा समाज के पदाधिकारियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात...




माहरा समाज के पदाधिकारियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
जगदलपुर : आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बस्तर प्रवास था जिसमे विभिन्न सरकारी योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन कार्यक्रम था और इसी बीच माहरा समाज बस्तर संभाग के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से सर्किट हाउस में मुलाकात किया समाज के प्रमुख मांगो को लेकर जैसे की आरक्षण प्रतिशत को बढ़ाने और माहरा समाज के जमीन को दूसरे समाज के लोग न खरीद सकें और भी बहुत से विषयों पर अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखी और ज्ञापन दिया और मुख्यमंत्री ने भी उन विषय को गहन अध्ययन करने के पश्चात आश्वासन दिया।
इस अवसर पर माहरा समाज के संभागीय अध्यक्ष राजू बघेल, संरक्षक एस आर बघेल,
महासचिव दिलीप पेद्दी, विनय सोना,बाबुल नाग,ज्ञानेश्वर कर्मा,कन्हैया सोना, भुवनेश्वर नाग, फूलसिंग बघेल,भारत चालकी,प्रेम चालकी,गोपाल नाग,गणेश नागवंशी,डीकेश नाग,राजू मेहरा, नूकेश बघेल,कैलाश विक्की,सोनसाय नाग,रूपेश नेताम,रघु बघेल, रैतु बघेल,घासी रामनाग,आनंद,दीपक कश्यप,जलन कश्यप,दामु बघेल, दयाराम बघेल, राजेंद्र बघेल,एवं समाज के सदस्य गण उपस्थित थे।